Move to Jagran APP

Voter ID Status: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ये है चेक करने का सबसे आसान तरीका

Check Your Name in Voter List मतदाता सूची में अपना नाम खोजना बेहद ही आसान है। आप कुछ आसान स्टेप्स फालो कर वोटर लिस्ट में अपना नाम आनलाइन खोज सकते हैं। इसके अलावा आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर बात कर सकते हैं।

By Abhishek TiwariEdited By: Published: Thu, 26 May 2022 02:22 PM (IST)Updated: Fri, 27 May 2022 07:31 AM (IST)
Voter ID Status: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ये है चेक करने का सबसे आसान तरीका
Voter ID Status: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ये है चेक करने का सबसे आसान तरीका

नोएडा, जागरण डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश में समय-समय पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और अपडेट करने काम चलता रहता है। यदि किसी वजह से आपका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो आप इसे आसानी से जुड़वा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर लीजिए। ये काम बहुत ही आसान है। वोटर लिस्ट में अपना नाम आप घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स फालो कर आनलाइन भी चेक कर सकते हैं।

loksabha election banner

ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

Step 1- अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको चीफ इलेक्शन आफिसर की वेबसाइट http://ceouttarpradesh.nic.in/ पर जाना होगा। आफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

Step 2- इस होम पेज पर आपको Search Your Name Electoral Roll का आप्शन दिखाई देगा इस आप्शन पर क्लिक करें।

Step 3- इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने एक फार्म खुल जायेगा, इस फार्म के ऊपर आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे- विवरण द्वारा खोजे, पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजे/Search by EPIC No. इनमे से आपको कोई एक चुनना होगा।

Step 4- पहले आप्शन को चुनने पर आपको अपना नाम पिता/पति का नाम, उम्र, जन्मतिथि, राज्य, जिला विधानसभा/लोक सभा और निर्वाचन क्षेत्र को भरना होगा।

Step 5- सबसे लास्ट में दिए गए कोड को भरिए और इसके बाद सर्च आप्शन पर क्लिक करिए।

Step 6- अब अगर आपका नाम मतदाता सूची में होगा तो वह आपके सामने आ जाएगा।

इसके अलावा आप एसएमएस (SMS) के जरिए भी मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

ये हैं आसान स्टेप्स-

  • वोटर लिस्ट में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन से एक टेक्स्ट मैसेज करना होगा।
  • मैसेज में EPIC लिखकर उसके साथ वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें।
  • इसके बाद इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर सेंड कर दें।
  • अब आपके नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा, जिसमें आपका पोलिंग नंबर और नाम लिखा होगा।
  •  अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आपको कोई जानकारी नहीं मिलेगी।

ऐसे आनलाइन जुड़वाएं वोटर लिस्ट में अपना नाम

  1. सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाना पड़ेगा।
  2. अब यहां से नए वोटर कार्ड के लिए पंजीकरण वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर इस वेबसाइट पर साइन अप करना होगा।
  4. साइन अप करने के बाद आपके सामने एक फार्म खुलकर आएगा, जिसमें आपको मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. फार्म भर लेने के बाद एड्रेस प्रूफ और फोटो अपलोड करें और इसके बाद फार्म सब्मिट कर दें।

वोटर आईडी पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली का बिल
  • गैस का बिल
  • टेलीफोन बिल
  • पासपोर्ट

Summer Vacation: दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर हैं ये पांच पर्यटक स्थल, जहां फैमिली के साथ कर सकते हैं मौज-मस्ती


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.