मुंडका और बक्करवाला के नजदीक बने टोल के विरोध दिल्ली देहात के लोग एकजुट, रविवार को बिंदापुर में होगी महापंचायत
पश्चिमी और बाहरी दिल्ली के गांवों से गुजरने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड टू पर टोल टैक्स के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। बक्करवाला में पंचायत हुई जिसमें बिंदापुर में महापंचायत करने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन पर सड़क बनी है और अब उनसे ही टोल वसूला जा रहा है जिसका वे विरोध करेंगे।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उपनगरी द्वारका सहित पश्चिमी व बाहरी दिल्ली के कई गांवों से गुजरने वाले अर्बन एक्सटेंशन रोड टू पर मुंडका व बक्करवाला के नजदीक बने टोल के विरोध में दिल्ली देहात के लोग अब एकजुट हो चुके हैं। शुक्रवार को यह एकजुटता बक्करवाला गांव के बारात घर में आयोजित पंचायत में खूब नजर आई। यहां बड़ी संख्या में कई गांवों से लोग जुटे। पंचायत की अध्यक्षता पालम 360 के प्रधान चौ सुरेंद्र सोलंकी ने की।
सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि टोल टैक्स के विरोध में रविवार को बिंदापुर गांव में महापंचायत का आयोजन होना है। इस महापंचायत को लेकर गांव गांव जाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। शुक्रवार को बक्करवाला में आयोजित पंचायत आगामी रविवार को बिंदापुर में होने वाली 360 गांवों की महापंचायत की तैयारी के तौर पर बुलाई गई थी। हर गांव के लोग टोल का विरोध कर रहे हैं।
गांव की जमीन पर सड़क बनाई गई और अब उसी सड़क पर आवाजाही के लिए गांव वालों को टोल देने को विवश किया जा रहा है। यह अन्याय है। हमारा विरोध तब तक चलता रहेगा, जब तक यहां से टोल को पूरी तरह समाप्त नहीं कर दिया जाता है। दिल्ली देहात में किसी भी सूरत में टोल टैक्स स्वीकार नहीं किया जाएगा। चौ सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि दिल्ली देहात के इतिहास में कभी भी टोल टैक्स नहीं थोपा गया है और अब भी ग्रामीण इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
चौ सुरेंद्र साेलंकी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने दिल्ली देहात के किसानों की जमीन औने-पौने दामों में हड़प ली और अब वर्तमान सरकार ग्रामीणों पर टोल टैक्स थोपना चाहती है, जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा। उम्मीद है कि सरकार ग्रामीणों के विरोध का सम्मान करेगी और टोल टैक्स की व्यवस्था को तुरंत खत्म करेगी। महापंचायत में दिल्ली देहात के सांसदों और विधायकों को तलब कर उनके रुख को जनता के सामने लाने की मांग की जाएगी।
टीकरी व कराला 17 सहित कई गांव के लोग जुटे
पंचायत में टिकरी के आसपास के पांच गांव, कराला 17 के सभी गांव, रानी खेड़ा, रसूलपुर, मुबारकपुर, मदनपुर, घेवरा, बापरोला, बक्करवाला सहित कई अन्य गांवों के प्रमुख लोग शामिल हुए। पंचायत में कराला( 17) प्रधान समुंदर सिंह टिकरी (5) पचगांव प्रधान अनार सिंह, सुरेंद्र डबास, नरेश लकड़ा, धर्मेंद्र बक्करवाला, राजिंदर प्रधान, मूलचंद सहरावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।