Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC PCS Result 2020: गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने वाली संचिता बनीं टॉपर, जामिया के पांच छात्रों का चयन

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Tue, 13 Apr 2021 09:35 AM (IST)

    UPPSC PCS Result 2020 संचिता कहतीं हैं कि मैंने कभी ये नहीं गिना की कितने घंटे पढ़ती हूं। लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करती रही। अकादमी के निर्देशन ने पढ़ाई में काफी मदद की। संचिता सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रहीं हैं।

    Hero Image
    जामिया मिल्लिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी(आरसीए) की छात्रा संचिता शर्मा

    नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। जामिया मिल्लिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी(आरसीए) की छात्रा संचिता शर्मा ने यूपीपीएससी टाप किया है। संचिता शर्मा मूलरूप से पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर (नवां शहर) की रहने वाली है। संचिता ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि उनके पिता चंद्र शेखर फार्मासिस्ट है एवं जनऔषधी केंद्र चलाते हैं। जबकि मां इंटरकालेज में लेक्चरर है। संचिता ने पंजाब विश्वविद्यालय से बीई केमिकल इंजीनियरिंग एवं फिर एमबीए की पढ़ाई की। इसके बाद वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया के आवासीय कोचिंग अकादमी से जुड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संचिता ने 2019 में भी यूपीपीएससी की परीक्षा दी थी। हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी। संचिता निराश नहीं हुई और मेहनत करती रहीं। जिसका नतीजा आज सबके सामने हैं। संचिता यूपीपीएससी टाप की। संचिता कहतीं हैं कि मैंने कभी ये नहीं गिना की कितने घंटे पढ़ती हूं। लक्ष्य को ध्यान में रखकर पढ़ाई करती रही। अकादमी के निर्देशन ने पढ़ाई में काफी मदद की। संचिता सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रहीं हैं। पंजाब विवि से पढ़ाई के दौरान ही वो शहीद भगत सिंह नगर में गरीब बच्चों को पढ़ाती थी। समाज के हर तबके को जेहन में रखकर विकास कार्य करना चाहती है।

    पांच छात्रों का चयन

    जामिया प्रशासन ने बताया कि यूपीपीएससी में कुल पांच छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। संचिता के अलावा जफर, तनवीर, अविनाश कुमार और दर्शन जैन शामिल हैं। दर्शन जैन का चयन डिप्टी एसपी तो अन्य 4 का चयन एसडीएम के पद पर हुआ है। जामिया कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने सभी छात्रों को बधाई दी।

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित, हजारों लोगों की बढ़ी परेशानी

    बता दें कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सोमवार को पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य प्रवर/अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा-2020 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। भर्ती के 487 पदों के सापेक्ष 476 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित हुए हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली की संचिता ने टॉप किया है, दूसरे स्थान पर इंदिरा नगर लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित व तीसरे पर पलवल हरियाणा के मोहित रावत हैं। चौथे नंबर पर बलिया के शिशिर कुमार सिंह व पांचवें पर मेरठ के उदित पवार ने जगह बनाई है।

     


    इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में 65 फीसद कोरोना मरीज 45 साल से कम उम्र के, लोग करें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन: केजरीवाल

    Farmer Protest: KGP-KMP एक्सप्रेस-वे जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों पर एक्शन, हजार से ज्यादा के खिलाफ FIR

    comedy show banner
    comedy show banner