Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: पीतमपुरा और जहांगीरपुरी में दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी, शिनाख्त में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 05:47 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के रानीबाग और जहांगीरपुरी इलाके में दो अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जहांगीरपुरी में एक बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई जबकि रानीबाग में एक युवक का शव फ्लाईओवर पर मिला।

    Hero Image
    पीतमपुरा और जहांगीरपुरी में मिले दो शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। रानीबाग और जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में दो शव मिले हैं, दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि इन दोनों मृतकों के पास से कोई शिनाख्ती कागजात नहीं मिले हैं, जिससे की उनकी पहचान हो सके। पुलिस आसपास के थानों समेत लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। वहीं, शव मिलने के स्थानों के आसपास पुलिस सीसीटीवी फुटेज से भी जांच करने में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बुजुर्ग को गंभीर हालत में लाया गया

    जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई को जहांगीरपुरी पुलिस को बाबू जगजीवन राम अस्पताल से जानकारी मिली की एक बुजुर्ग को गंभीर हालत में लाया गया है। डॉक्टरों ने बुजुर्ग की हालत गंभीर देख, उसे एलएनजेपी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बाद में पुलिस को जानकारी मिली की बुजुर्ग की मौत हो गई।

    मृतक के पास से कोई शिनाख्ती कागजात नहीं मिले

    मृतक के पास से कोई शिनाख्ती कागजात नहीं मिले हैं, जिससे की बुजुर्ग की शिनाख्त हो सके। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बाद में पता चला कि मृतक का नाम पिटरू है, लेकिन किसी को यह पता नहीं चला कि मृतक कहां का रहने वाला है। पुलिस आसपास के थानों से भी बुजुर्ग के बारे में पता लगाने में जुटी हुई है।

    वहीं, दूसरी तरफ रानीबाग थाना क्षेत्र स्थित मधुबन चौक से पीतमपुरा की ओर जाने वाले फ्लाइओवर पर 30 वर्षीय एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक ने पैंट और शर्ट पहना हुआ है।

    शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से यह पता लगाने की पुलिस कोशिश कर रही है कि आखिर युवक यहां तक कैसे पहुंचा।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली वक्फ बोर्ड घोटाला: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ी मुश्किल, CBI मामले में आरोप तय