Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज बवाना-नवीन बाली गैंग के दो सदस्य मुनिरका से गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को मिली सफलता

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 07 Jan 2024 03:04 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दोनों आरोपियों पर हत्या हत्या की कोशिश डकैती लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इनकी पहचान सुबेग सिंह उर्फ शिब्बू (32) और सौरभ उर्फ गौरव (32) के तौर पर हुई है। सभी मुनिरका से गिरफ्तार किए गए।

    Hero Image
    नीरज बवाना-नवीन बाली गैंग के दो सदस्य मुनिरका से गिरफ्तार।

    आईएएनएस, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि दोनों आरोपियों पर हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। इनकी पहचान सुबेग सिंह उर्फ शिब्बू (32) और सौरभ उर्फ गौरव (32) के तौर पर हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) एच.जी.एस. धालीवाल ने बताया कि बीते कुछ महीनों से पुलिस की एक टीम नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग के सदस्यों को ट्रैक कर रही थी और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की। उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को इस गैंग के बदमाशों को लेकर विशेष जानकारी मिली थी कि सभी मुनिरका में अपने सहयोगियों से मिलने आनेवाले हैं। इसी हिसाब से टीम ने ट्रैप लगाया और दोनों को पकड़ लिया।

    ये भी पढ़ें- Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम, नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल अगले 5 दिन रहेंगे बंद

    कपिल पंवार से है पुरानी दुश्मनी

    उन्होंने बताया कि कपिल पंवार और नीरज बवाना-नवीन बाली गैंग के बीच काफी पुरानी दुश्मनी है। ये दक्षिणी दिल्ली में अपना वर्चस्व कायम करने में जुटे हैं। नीरज बवाना और नवीन बाली गैंग ने नए और जवान लोगों को रिक्रूट किया है। इस कारण यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में सबसे खूंखार गैंग में से एक है। कपिल पंवार गिरोह पर प्रभुत्व हासिल करने के लिए दोनों आरोपी सुबेग और सौरभ ने 3 नवंबर 2023 को लाजपत नगर इलाके में रोहित सिंह (एक फाइनेंसर) पर हमला किया और बेरहमी से पिटाई की थी। 

    रोहित सिंह हमले में बच गया

    दोनों ने रोहित सिंह को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग भी की थी, लेकिन सौभाग्य से वह बाल-बाल बच गए। हालांकि, हमलावरों द्वारा चलाई गई गोलियों में से एक अज्ञात व्यक्ति को लगी। सुबेग पहले भी दिल्ली में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम आदि सहित आधा दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। 

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में दरिंदगी: 12 साल की लड़की से तीन नाबालिग सहित पांच ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बहलाकर सुनसान जगह पर ले गई थी महिला

    comedy show banner
    comedy show banner