Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम, नर्सरी से 5वीं तक के स्कूल अगले 5 दिन रहेंगे बंद
Delhi Schools Winter Vacation दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। मौजूदा ठंडे मौसम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अगले 5 दिनों के लिए यानी 12 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। मौजूदा ठंडे मौसम की स्थिति को देखते हुए दिल्ली में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए अगले 5 दिनों के लिए यानी 12 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
मौजूदा ठंड के चलते दिल्ली में नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे।
Also Read-
- Delhi Weather Update: दिल्ली में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड बरकरार, अगले हफ्ते बारिश के आसार
- School Close: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल, आदेश जारी
इससे पहले दिल्ली सरकार ने पिछले आदेश में, शीत लहर और आईएमडी के येलो अलर्ट के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में विंटर वैकेशन को 10 जनवरी तक बढ़ा दिया था। हालांकि, आदेश जारी होने के कुछ घंटों बाद, दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाने से संबंधित उस आदेश को वापस ले लिया था।
न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री दर्ज
दिल्ली में आज रविवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान गिरने के कारण लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठ नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ठंड से लेकर गंभीर स्थिति जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। बता दें कि ठंड को देखते हुए दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूलों में छुट्टियों का आदेश दिया गया है।
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 9-12 डिग्री सेल्सियस के बीच है और उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 13-16 डिग्री सेल्सियस के बीच है। इन क्षेत्रों में यह सामान्य से 4-9 डिग्री सेल्सियस नीचे है।
There will be no classes for primary sections (Nursery to Class V) in physical mode in any government, government-aided and recognised private schools for the next five days till 12th January...13th and 14th January being second Saturday and Sunday respectively, the students of… https://t.co/vrrAsIgXOu pic.twitter.com/hXsPqMYKOY
— ANI (@ANI) January 7, 2024
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।