दिल्ली में दरिंदगी: 12 साल की लड़की से तीन नाबालिग सहित पांच ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बहलाकर सुनसान जगह पर ले गई थी महिला
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। ताजा मामला उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके का है। यहां एक 12 वर्षीय लड़की के साथ तीन किशोरों सहित पांच लोगों ने सामूहिक दरिंदगी की घटना अंजाम दिया है। इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। महिला पर आरोप है कि वह बच्ची को बहला-फुसलाकर सदर बाजार इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गई थी।

आईएएनएस, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हुई है। ताजा मामला उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके का है। यहां एक 12 वर्षीय लड़की के साथ तीन किशोरों सहित पांच लोगों ने सामूहिक दरिंदगी की घटना अंजाम दिया है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन किशोरों सहित पांच लोगों को पकड़ा है। इनमें एक महिला आरोपी भी शामिल है। महिला पर आरोप है कि वह बच्ची को बहला-फुसलाकर सदर बाजार इलाके में एक सुनसान जगह पर ले गई थी।
Also Read-
- Delhi: अंकित सक्सेना मर्डर केस में प्रेमिका के माता-पिता और मामा दोषी, बीच सड़क पर काटा था गला; 15 जनवरी को सजा एलान
- Delhi News: सिरफिरे आशिक के एकतरफा प्यार से परेशान हुई ममेरी बहन, घर बुलाकर युवती ने जिंदा जलाया
चाय की दुकान पर काम करते हैं आरोपी
इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि घटना 1 जनवरी को हुई थी। आरोपियों की पहचान उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके के 38 वर्षीय चाय विक्रेता सुरेश कुमार और उसी इलाके में रहने वाली एक महिला के रूप में की गई है। इसके अलावा पकड़े गए 12, 14 और 15 साल के तीन नाबालिग आरोपी भी चाय की दुकान पर काम करते हैं।
पुलिस के मुताबिक, बवाना की रहने वाली पीड़िता कूड़ा बीनने का काम करती है। वह आरोपी महिला से परिचित थी, जो पहले बवाना में रहती थी और कचरा बीनने का काम करती थी। दरिंदगी की घटना के बाद पीड़ित लड़की अगले दो दिनों तक चुप रही। ऐसा इसलिए क्योंकि आरोपी महिला ने कथित तौर पर बच्ची को चुप रहने की धमकी दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।