Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरफिरे आशिक के एकतरफा प्यार से परेशान हुई ममेरी बहन, घर बुलाकर युवती ने जिंदा जलाया

    Updated: Sat, 06 Jan 2024 05:27 PM (IST)

    उत्तरी जिला पुलिस अंतर्गत वजीराबाद थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। तीन जनवरी को संदिग्ध हालत में आग लगने से एक युवक झुलस गया दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। मौत से पहले दिए गए अपने बयान में युवक ने कॉलोनी की एक युवती पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि युवती से युवक एकतरफा प्यार करता था।

    Hero Image
    सिरफिरे आशिक के एकतरफा प्यार से परेशान हुई ममेरी बहन, घर बुलाकर युवती ने जिंदा जलाया

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिला पुलिस अंतर्गत वजीराबाद थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। तीन जनवरी को संदिग्ध हालत में आग लगने से एक युवक झुलस गया, दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। मौत से पहले दिए गए अपने बयान में युवक ने कॉलोनी की एक युवती पर जिंदा जलाने का आरोप लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि युवती से युवक एकतरफा प्यार करता था, जिससे युवती परेशान चल रही थी। इस पूरे मामले में पुलिस के आलाधिकारी का कहना है कि घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की गई है। मृतक के कपड़े, मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज सहित सबूत जमा किए गए हैं।

    शुरुआती जांच में लड़के के बयान में कुछ विरोधाभास सामने आया है। पुलिस इस मामले में अन्य कई पहलूओं से भी जांच कर रही है। यह भी जानकारी मिली है कि युवक रिश्ते में लड़की का ममेरा भाई था।

    75 फीसद जला था युवक

    उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज मीणा ने बताया कि तीन जनवरी की शाम 3:55 बजे वजीराबाद में एक युवक की आग से जलने की पीसीआर कॉल की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि आग से झुलसे युवक को पहले ही अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अस्पताल जाने पर पता चला कि युवक 75 फीसदी तक झुलस चुका है।

    युवती ने बुलाया अपने घर

    पीड़ित युवक की पहचान वजीराबाद के रहने वाला 23 वर्षीय नुमान के रूप में हुई, जो एक ई-कामर्स कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। पुलिस ने अस्पताल पहुंच नुमान का बयान दर्ज किया। इस दौरान वीडियोग्राफी कराई गई। इसमें नुमान ने 22 वर्षीय युवती के खिलाफ आरोप लगाया कि उसने अपने घर पर आने के लिए कहा।

    घर पर ही युवती ने जलाया

    घर पहुंचने पर युवती ने उसके ऊपर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया, जिसके बाद आग लगा दी। पुलिस ने युवक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इलाज के दौरान पांच जनवरी को घायल ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।

    युवती के रिश्ते लगने से परेशान था युवक

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवती की रिश्ते की बात फाइनल हो गई थी, जिससे युवक परेशान चल रहा था। इससे पहले भी इसने अपने हाथ की नस काट ली थी। हालांकि पुलिस इस संदर्भ में भी जांच कर रही है कि मृतक युवक ने युवती को फंसाने के लिए झूठा बयान तो नहीं दिया।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन जनवरी की शाम किसी के चिल्लाने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो एक युवक आग से लिपटा चिल्ला रहा था। आसपास के लोगों ने तुरंत युवक के ऊपर कपड़े डालकर आग को बुझाने की कोशिश की। उससे पहले युवक काफी जल चुका था। इस मामले में पुलिस अनेक पहलूओं से जांच कर रही है।