Delhi Crime: इस हालत में पड़ी मिली लाशें, इन दोनों इलाकों में फैली सनसनी
दिल्ली के मॉडल टाउन और केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र में दो अज्ञात शव पाए गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतकों के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय पूछताछ के माध्यम से जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में मॉडल टाउन और केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र में दो शव मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
मृतकों के पास से कोई शिनाख्ती दस्तावेज नहीं मिले हैं, जिससे इनकी पहचान हो सके। शवों की शिनाख्त के लिए पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही आसपास के अन्य पुलिस थानों से भी पुलिस पता लगा रही है।
जानकारी के मुताबिक, आठ अगस्त को उत्तरी-पश्चिमी जिला के मॉडल टाउन थाना पुलिस को जानकारी मिली कि जीटीके रोड स्थित गुजरावाला टाउन के पास डिवाइडर पर एक शख्स अचेत अवस्था में पड़ा है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक की मौत हो चुकी है। युवक ने जींस और टी-शर्ट पहना हुआ था। जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर यह युवक यहां कब और कैसे पहुंचा। इसके पास न तो मोबाइल फोन ही मिला और नहीं कोई कागजात ही मिले ही। ऐसे में पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरी तरफ पुुलिस को जानकारी मिली कि केएन काटजू मार्ग थाना क्षेत्र स्थित हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास नहर में एक शख्स का शव है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव सड़ी-गली हालत में है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, लाखों कीमत की चरस देख उड़े अफसरों के होश
मृतक की उम्र करीब 50 से 55 वर्ष के बीच है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। इन दोनों ही मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस शवों के शिनाख्त में जुटी हुई है। इस मामले में कई पहलुओं से भी जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।