दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, लाखों कीमत की चरस देख उड़े अफसरों के होश
क्राइम ब्रांच ने बिहार के नरकटियागंज से चरस लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 12 लाख रुपये की चरस बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि वे चरस को नेपाल के एक व्यक्ति से खरीदते थे और दिल्ली में सप्लाई करते थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बिहार के नरकटियागंज से चरस लाकर दिल्ली-एनसीआर में आपूर्ति करने वाले दो तस्करों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से 12 लाख रुपये मूल्य की 2.450 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपालगंज, बिहार के बेलाल अहमद उर्फ बिलाल और अशफाक अहमद के रूप में हुई है।
उपायुक्त हर्ष इंदौरा के मुताबिक, एसआई नरेंद्र सिंह द्वारा दो महीने तक लगातार की गई खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई। नरेंद्र ने आरोपियों से जुड़े प्रमुख मोबाइल नंबरों की निगरानी का उपयोग करते हुए बिहार के गोपालगंज से दिल्ली तक संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी, जिससे पता चला कि एक बड़ी चरस की खेप दिल्ली-एनसीआर में आने वाली है।
सूचना पर एसीपी अशोक कुमार शर्मा और इंस्पेक्टर संजय कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने जाल बिछाते हुए मुकुंदपुर फ्लाईओवर के पास से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से कुल 2.450 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
बताया गया कि बरामद चरस को बिहार के नरकटियागंज से दिल्ली एनसीआर आपूर्ति के लिए लाई गई थी। पुलिस उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य तस्करों का पता लगा रही है।
पूछताछ में बेलाल ने बताया कि उनकी मुलाकात चरस सप्लाई करने वाले एक नेपाली व्यक्ति नारायण से हुई थी। बेलाल और अशफाक बिहार के नरकटियागंज में नारायण से मिले और 60 हजार में चरस खरीदी। एक नमूना दिल्ली में संजीत को भेजा गया, जिसने सौदे को मंजूरी दे दी। बेलाल और अशफाक चरस लेकर आपूर्ति के लिए दिल्ली आए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।