Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान भेज रहे थे सेना की खुफिया जानकारी, पंजाब पुलिस ने जासूसी करने वाले 2 शख्स दिल्ली से दबोचे

    भारतीय सेना की खुफिया जानकारी लीक करने वाले पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया है। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी के लिए जासूसी करने के आरोप में दो लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। ये दोनों पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी भेजते थे और बदले में पैसे लेते थे। उन्हें ऑनलाइन माध्यम से भुगतान मिलता था।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 11 May 2025 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की टीम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी के लिए भारत की जासूसी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स को सूचना देने के बदले उन्हें पैसे दिए जाते थे।

    पंजाब पुलिस की मलेरकोटला पुलिस ने दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी के इशारे पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले दो जासूसों को गिरफ्तार किया है। मलेरकोटला पुलिस ने पहले एक शख्स को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा था जो सेना के मूवमेंट की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। उसकी पूछताछ के बाद दूसरे शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों से दो मोबाइल फोन बरामद

    पंजाब पुलिस के डीजीपी ने मामले की आधिकारिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित हाई कमीशन में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं और एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    ये भी पढ़ें-

    उन्होंने कहा कि जासूसी नेटवर्क को खत्म करने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता पाई है। प्रोटोकॉल के अनुसार मामले में आगे की जांच की जाएगी, जिसमें वित्तीय सुराग का पता लगाने और नेटवर्क के भीतर अन्य संचालकों और संबंधों की पहचान करने पर फोकस किया जाएगा। पंजाब पुलिस भारत की संप्रभुता की रक्षा करने और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।