Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से दो नई ट्रेनें शुरू; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 09:09 PM (IST)

    ट्रेनों में भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए दो विशेष ट्रेनें (Special Trains for Vaishno Devi) चलाने की घोषणा की है। पहली विशेष ट्रेन बुधवार रात रवाना हुई। दोनों ट्रेनें सोनीपत पानीपत करनाल कुरुक्षेत्र अंबाला छावनी लुधियाना जालंधर छावनी पठानकोट छावनी जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों होकर जाएंगी। ट्रेनों का इन स्टेशनों पर ठहराव भी होगा।

    Hero Image
    वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से दो नई ट्रेनें शुरू; इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। ट्रेनों में भीड़ को ध्यान में रखकर रेलवे ने दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए दो विशेष ट्रेनें (Special Trains for Vaishno Devi) चलाने की घोषणा की है। पहली विशेष ट्रेन बुधवार रात रवाना हुई। दोनों ट्रेनें सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों होकर जाएंगी। ट्रेनों का इन स्टेशनों पर ठहराव भी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी-ई (इकोनामिक) श्रेणी के कोच वाली विशेष नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गति शक्ति विशेष ट्रेन (04071/04072) छह सितंबर को नई दिल्ली से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से नौ सितंबर को शाम साढ़े छह बजे चलकर अगले दिन सुबह 06:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    ये है दूसरी ट्रेन की टाइमिंग

    दूसरी विशेष ट्रेन नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा (04081/04082) सात सितंबर को नई दिल्ली से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। लौटते समय में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से यह ट्रेन 10 सितंबर को शाम साढ़े छह बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 06:50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसमें वातानुकूलित (एसी), शयनयान (स्लीपार) और अनारक्षित तीनों तरह के कोच होंगे।

    ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सत्याग्रह एक्सप्रेस एक सप्ताह तक के लिए रहेगी रद्द, सप्तक्रांति का भी बदला रूट

    बहुत ही कम खर्च में कर सकते हैं वैष्णो देवी के दर्शन

    अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज। जिसमें आप बहुत ही कम खर्च में कर पाएंगे यहां दर्शन। इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के बारे में ट्वीट करके बताया है। जान लें पैकेज से जुड़ी हर एक जरूरी जानकारी।

    ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

    आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- IRCTC Vaishno Devi Tour: बहुत ही कम खर्च में कर सकते हैं वैष्णो देवी के दर्शन, रेलवे लेकर आया स्पेशल पैकेज