Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सत्याग्रह एक्सप्रेस एक सप्ताह तक के लिए रहेगी रद्द, सप्तक्रांति का भी बदला रूट

    By Prabhat MishraEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 08:03 PM (IST)

    रक्सौल और आनंद विहार के बीच परिचालित सत्याग्रह एक्सप्रेस को रेलवे ने एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया है। वही मुजफ्फरपुर आनंद विहार के बीच परिचालित सुपरफास्ट सप्त क्रांति एक्सप्रेस के मार्ग बदल दिए गए हैं। रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस संख्या 15273 बुधवार को 6 सितंबर से 12 सितंबर तक और ट्रेन संख्या 15274 गुरुवार को 7 सितंबर से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।

    Hero Image
    यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, यात्रियों में आक्रोश। (फाइल फोटो)

    नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण), संवाद सहयोगी: रक्सौल और आनंद विहार के बीच परिचालित सत्याग्रह एक्सप्रेस को रेलवे ने एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया है। वही मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के बीच परिचालित सुपरफास्ट सप्त क्रांति एक्सप्रेस के मार्ग बदल दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मध्य रेल के मुख्य अभियंता द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि रक्सौल से आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस संख्या 15273 बुधवार को 6 सितंबर से 12 सितंबर तक और ट्रेन संख्या 15274 गुरुवार को 7 सितंबर से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।

    सुपरफास्ट सप्तक्रांति एक्सप्रेस संख्या 12557 बुधवार 6 सितंबर से 11 सितंबर तक और ट्रेन संख्या 12558 मंगलवार 5 सितंबर से 10 सितंबर तक बदले हुए मार्ग से चलेगी। रेलवे ने इसे वाया छपरा परिचालित कर रहा है।

    ट्रेनों को क्यों रद्द किया गया

    रेलवे सूत्रों ने बताया कि गोरखपुर कैंट में तीसरे लाइन का रिमोडलिंग और कमिश्निंग का काम चल रहा है, जिसके कारण इन ट्रेनों को रद्द और मार्ग बदला गया है।

    बुधवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस और सुपरफास्ट सप्त क्रांति एक्सप्रेस के करीब 300 यात्रियों को सफर करने से वंचित होना पड़ा है। अन्य दिनों इन ट्रेनों के समय गुलजार रहने वाला स्टेशन वीरान सा पड़ा रहा।

    नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड में महीने भर से बंद पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन

    रेल कर्मियों का कहना है कि वैसे भी नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड में करीब एक महीने से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद है, जिससे रोडसाइड स्टेशन चमुआ, हरिनगर, भैरोगंज खरपोखरा, बगहा, वाल्मीकिनगर के यात्रियों की समस्याएं बढ़ी हुई हैं।

    अब इन दोनों महत्वपूर्ण ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से दिल्ली और आगरा आदि जगहों पर जाने वाली यात्रियों को कष्ट का सामना करना पड़ेगा।

    जिन ट्रेनों में बदलाव किया गया है, उनमें अवध एक्सप्रेस भी शामिल है। उसे शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। दरभंगा व अमृतसर के बीच परिचालित जननायक एक्सप्रेस भी 11 सितंबर तक रद्द कर दी गई है।

    बंद हो गईं चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें

    नरकटियागंज- गोरखपुर रेलखंड की सभी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन आगामी 11 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों के बंद करने से स्थानीय रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे अधिक खामियाजा मरीजों तथा छोटे स्टेशनों के रेल यात्रियों को उठानी पड़ रही है।

    बगहा के राजेश प्रसाद, बिहारी राम, खरपोखरा के अर्जुन पटेल ने बताया कि नरकटियागंज से शाम में गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के बंद होने से मुसीबत बढ़ गई है। इसके बंद होने से उन्हें 30 रुपये की जगह सड़क मार्ग से 150 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।