IRCTC Vaishno Devi Tour: बहुत ही कम खर्च में कर सकते हैं वैष्णो देवी के दर्शन, रेलवे लेकर आया स्पेशल पैकेज
IRCTC Vaishno Devi Tour अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे है तो आपके लिए आईआरसीटीसी लेकर आया है बेहद शानदार पैकेज। इस पैकेज में आप बहुत ही कम खर्च में कर पाएंगे यात्रा की यात्रा। आईआरसीटीसी ने एक ट्विट करके इसकी जानकारी दी है। आइए जानते हैं इस पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी और कैसे करा सकते हैं बुकिंग।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Vaishno Devi Tour: अगर आप मां वैष्णो देवी के दर्शन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है शानदार टूर पैकेज। जिसमें आप बहुत ही कम खर्च में कर पाएंगे यहां दर्शन। इस पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के बारे में ट्वीट करके बताया है। जान लें पैकेज से जुड़ी हर एक जरूरी जानकारी।
पैकेज का नाम- MATA VAISHNO DEVI EX VARANASI
पैकेज की अवधि- 4 रात और 5 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
डेस्टिनेशन कवर्ड- जम्मू
मिलेगी यह सुविधा
1. रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
2. आने-जाने के लिए ट्रेन की सुविधा होगी।
3. घूमने के लिए कैब की सुविधा इस टूर पैकेज में मिलेगी।
इसमें यात्रियों को 3rd एसी के जरिए यात्रा करने का मौका मिलेगा। आप हर गुरुवार को इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
इसमें टूर पैकेज में वाराणसी, जौनपुर, सुल्तानपुर, लखनऊ या शाहजहांपुर से यात्रा में बोर्डिंग या डीबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी।
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 15, 320 रुपए चुकाने होंगे।
2. वहीं दो लोगों को 9,810 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।
3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 8,650 रुपए का शुल्क देना होगा।
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप मां वैष्णो देवी जाना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
Get ready to pay your obeisance to Maa Vaishno Devi!
Book our 'Mata Vaishno Devi Ex #Varanasi Tour' (NLRO22) departing every Thursday.
Book now on https://t.co/hHPUgPSO1Q
.
.
.#DekhoApnaDesh #IRCTC #Travel pic.twitter.com/LVRx14rJZF
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 20, 2023
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Pic credit- freepik

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।