दिल्ली के इस इलाके में खुलेंगे दो नए कॉलेज, जौनापुर के स्किल यूनिवर्सिटी का काम होगा शुरू
Delhi Chhatarpur Colleges दक्षिणी दिल्ली में सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने 14 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। छतरपुर में दो कॉलेज जौनापुर में वर्ल्ड क्लास स्किल यूनिवर्सिटी 150 करोड़ की लागत से सड़कें नालियां और अन्य सुविधाएं। हर गांव और कॉलोनी को मॉडर्न बनाया जा रहा है। असोला गांव में 12 करोड़ से सड़कें और नालियां चांदन हुला में 2 करोड़ से बारात घर का नवीनीकरण।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में बुधवार को सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी (Ramvir Singh Bidhuri) ने 14 करोड़ रुपये धनराशि के विकास कार्यों का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि छतरपुर में छात्र-छात्राओं के लिए दो अलग-अलग कॉलेज खोले जाएंगे।
वहीं जौनापुर में वर्ल्ड क्लास स्किल यूनिवर्सिटी (World Class Skills University) का काम भी शीघ्र शुरू होगा। कुल 150 करोड़ रुपए की लागत से पूरे इलाके में सड़कें बनाई जा रही हैं, पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण कराया जा रहा है और बारात घर तथा अन्य सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
असोला गांव में सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर गांव और कॉलोनी को सुविधाओं से सुसज्जित करके मॉडर्न गांव और कॉलोनी का रूप दिया जा रहा है। असोला गांव में सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में चांदन हुला गांव में बरातघर के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन करते सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, साथ में पूर्व विधायक करतार सिंह तंवर व निगम पार्षद सुंदर सिंह तंवर। सौ. सांसद कार्यालय
पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी किया जाएगा। इस कार्य पर कुल 12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बिधूड़ी ने चांदन हुला गांव में बारात के नवीनीकरण के कार्य का भी उद्घाटन किया।
69 समृद्ध कॉलोनियों को जल्द ही मिलेगा मालिकाना हक
इस कार्य पर दो करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिन 69 समृद्ध कॉलोनियों को अब तक मालिकाना अधिकार नहीं दिए गए, उन्हें मालिकाना अधिकार दिए जाने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक करतार सिंह तंवर, निगम पार्षद सुंदर सिंह तंवर आदि उपस्थित रहे।
भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के अंतर्गत 2100 रुपये प्रति माह देने और संजीवनी योजना दिल्ली सरकार द्वारा अधिसूचित नहीं की गई। मुख्यमंत्री आतिशी की उपस्थिति अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों योजनाओं की घोषणा की है।
अब फर्जी पंजीकरण किया जा रहा है, इसलिए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। इस संबंध में बदरपुर पुलिस थाने में कुछ महिलाओं ने शिकायत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।