Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीवाले हो जाएं सावधान! धड़ाधड़ चालान काट रही पुलिस, 20 हजार से ज्यादा चालकों पर हुई कार्रवाई

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 01:36 PM (IST)

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इस साल अब तक 20 हजार से ज्यादा चालान किए जा चुके हैं जबकि पिछले साल यह संख्या 13552 थी। सबसे ज्यादा चालान दक्षिण पूर्वी जिले में 2402 काटे गए हैं। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि शराब पीकर गाड़ी चलाने से न केवल चालक बल्कि यात्रियों पैदल यात्रियों को भी गंभीर खतरा होता है।

    Hero Image
    नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान काट रही पुलिस। फाइल फोटो- जागरण

    मोहम्मद साकिब, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सड़कों पर जाम छलकाकर गाड़ियों पर फर्राटा भरते लोग दिखना आम बात है। यह लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नशे में तेल गति से गाड़ी चलाते हैं और हादसे का शिकार हो कर अपने साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डालते हैं। दिल्ली पुलिस ने भी शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे वाहन चलाने वाले हो जाएं सावधान

    यही वजह है कि इस साल पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के 20 हजार से अधिक चालान किए हैं, जबकि पिछले साल 13,552 चालान किए गए थे। सबसे अधिक चालान दक्षिण पूर्वी जिले में 2,402 काटे गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 13,552 चालान काटे गए थे, जबकि इस साल 14 दिसंबर तक करीब 20,759 से अधिक चालान काटे गए हैं।

    साउथ ईस्ट जिले में हुए इतने चालान

    इसमें सबसे अधिक साउथ ईस्ट जिले में 2,402 चालान काटे गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर वेस्ट जिला है जहां यह संख्या 2,254 रही। तीसरे नंबर पर मध्य जिला है, जहां ड्रंकन ड्राइव के 1,752 चालान काटे गए हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि राजधानी में गाड़ी चालक सेफ ड्राइविंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ये ना सिर्फ लापरवाह रवैये की ओर इशारा करता है, बल्कि जान के प्रति असंवेदनशीलता को भी दर्शाता है।

    घटने की बजाय बढ़ रही नशे में गाड़ी चलाने वालों की संख्या

    इससे साफ और स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली की सड़कों पर नशे में गाड़ी चलाने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को जागरूक करती है पुलिस हैरान करने वाली बात यह है कि दिल्ली पुलिस लगातार नशे में गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने की कार्रवाई कर रही है।

    बावजूद इसके लोग अपनी आदत को सुधारने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। इस तरह की दिल्ली यातायात पुलिस की कार्रवाई सड़क हादसों को न्योता देने वालों के खिलाफ जीरो टालरेंस की पालिसी को भी दर्शाती है।

    दूसरी तरफ यातायात पुलिस लोगों को ज्यादा से ज्यादा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए भी लगातार जागरूक करती रहती है। ट्रैफिक पुलिस ने आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि शराब के नशे में गाड़ी चलाने से न केवल चालक बल्कि यात्रियों, पैदल यात्रियों और अन्य मोटर चालकों को भी गंभीर खतरा होता है।

    कहां कितने किए गए चालान

    पश्चिमी जिला - 2,254

    दक्षिण पूर्वी जिला - 2,402

    मध्य जिला- 1,752

    दक्षिणी जिला - 1,733

    उत्तरी जिला - 1,731

    पूर्वी जिला- 1,382

    बाहरी उत्तरी जिला- 1,384

    रोहिणी जिला- 2,018

    उत्तर पश्चिमी जिला - 1,018

    दक्षिण पश्चिमी जिला - 1,437

    बाहरी जिला - 790

    उत्तर पूर्वी जिला - 857

    नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट- 702

    द्वारका जिला- 759

    शाहदरा जिला- 540

    इस संबंध में स्पेशल सीपी ट्रैफिक अजय चौधरी ने कहा कि नव वर्ष व बढ़ते कोहरे को देखते हुए सभी यातायात उपायुक्त और टीआइ को निर्देश दिए गए हैं कि ड्रंकन ड्राइव को पहले से तेज किया जाएगा। ताकि लोग शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। क्योंकि शराब पीकर गाड़ी चलाने से अक्सर सड़क हादसे होते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त एक्शन लिया जाएगा।