Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के अर्बन एक्सटेंशन रोड पर सड़क हादसा, स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत; कुछ दिन बाद ही होनेवाला था उद्घाटन

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली में अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 पर एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत हो गई। टक्कर के बाद कार चालक फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतकों की पहचान बसंत पवन और सन्नी के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रधानमंत्री जल्द ही इस सड़क का उद्घाटन करने वाले हैं।

    Hero Image
    अर्बन एक्सटेंशन रोड पर सड़क हादसा, स्कूटी सवार तीन युवकों की मौत।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। शनिवार देत रात अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक स्कूटी पर सवार थे। प्रारंभिक छानबीन में पता चला कि दुर्घटना का कारण स्कूटी व कार के बीच हुई जोरदार टक्कर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पता चला कि स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार चालक ने घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर कार सड़क किनारे खड़ी कर दी और फरार हो गया। मरने वाले तीनों युवक की पहचान बसंत, पवन व सन्नी के रूप में हुई। घटना के बाद पुलिस ने कार व स्कूटी दोनों को जब्त कर लिया है। मामले की छानबीन जारी है।

    चालक के बयान से सामने आएगी सच्चाई

    पुलिस के अनुसार कार चालक मौके से फरार हो गया। लेकिन कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक का पता चल गया। चालक गुरुग्राम में रहता है। पुलिस ने कार मालिक के माध्यम से चालक का पता लगाया और उसे थाने में तत्काल हाजिर होने को कहा है। यहां पूछताछ के बाद पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर जाएगी ताकि दुर्घटना से जुड़े सभी कड़ियों को जोड़कर यह पता किया जा सके कि आखिर दोनों वाहनों के बीच टक्कर कैसे हुई और गलती किसकी थी।

    दो शव का हुआ पोस्टमार्टम

    इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों शव को जाफरपुर स्थित रावतुलाराम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार स्वजन के आने के बाद दो शव का पोस्टमार्टम हो गया। वहीं बसंत के शव का पोस्टमार्टम होना है।

    प्रधानमंत्री करेंगे इस सड़क का उदघाटन

    अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 जिसे बोलचाल की भाषा में यूईआर2 कहा जाता है, अभी पूरी तरह यातायात के लिए खोला गया है। यह सड़क दिल्ली गुरुग्राम मार्ग पर स्थित शिवमूर्ति नजफगढ़, दिचाऊं, मुंडका होते हुए सिंघू बार्डर तक जाती है। स्वतंत्रता दिवस के अगले दिन प्रधानमंत्री इस सड़क का उदघाटन करेंगे।