Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार; दो युवकों की मौके पर ही मौत

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 05:32 PM (IST)

    दिल्ली के नारायणा इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा रविवार तड़के करीब 245 बजे हुआ जब एक सियाज कार पेड़ से टकरा गई। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान लक्षित नेगी और यश वर्मा के रूप में हुई है।

    Hero Image
    दिल्ली में भीषण सड़क हादसा दो युवकों की मौत।

    गौतम कुमार मिश्रा, नई दिल्ली। दिल्ली के नारायणा इलाके में रविवार तड़के करीब 2:45 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पाया गया कि एक सियाज कार पेड़ से टकरा गई थी। हादसे में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य का इलाज जारी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों की पहचान

    1. लक्षित नेगी (22 वर्ष)– पिता चंदन नेगी, निवासी हरी नगर, दिल्ली। वह परिवार के व्यवसाय में काम करते थे।  

    2. यश वर्मा (21 वर्ष)– पिता अश्वनी वर्मा, निवासी हरी नगर, दिल्ली। वह परिवार के स्टील व्यवसाय में काम करते थे।  

    घायल युवक

    1. यश गुप्ता (22 वर्ष)– पिता अर्जुन गुप्ता, निवासी हरी नगर, दिल्ली। वह एक कपड़ा फैक्ट्री में नौकरी करता है।  

    2. हिमांशु (23 वर्ष)– पिता शेर सिंह, निवासी तिहाड़ गांव, हरी नगर, दिल्ली। 

     

    कैसे हुआ हादसा?

    प्राथमिक जांच के अनुसार, कार की तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दो घायल युवक यश गुप्ता और हिमांशु का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।  

    पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे के समय चालक नशे में था या नहीं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वाहन की स्थिति की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ेंः  Delhi Traffic News: आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने में नहीं मिलेगा जाम, इस दिन से मिलेगी राहत

    comedy show banner