Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Traffic News: आनंद विहार रेलवे स्टेशन जाने में नहीं मिलेगा जाम, इस दिन से मिलेगी राहत

    By Ashish Gupta Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 30 Mar 2025 01:49 PM (IST)

    आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने वाले रास्ते पर लगने वाले जाम की समस्या का जल्द समाधान होगा। रेलवे के दिल्ली मंडल के डीआरएम पुष्पेश आर त्रिपाठी ने आरपीएफ समेत कई विभागों के अधिकारियों के साथ टर्मिनल परिसर का निरीक्षण किया और समस्या का समाधान निकालने के लिए चर्चा की। निरीक्षण में सामने आए तथ्यों के आधार पर नगर निगम के साथ समन्वय कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।

    Hero Image
    आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने वाले रास्ते पर लगने वाले जाम की समस्या का जल्द समाधान होगा। जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली।आनंद विहार रेलवे टर्मिनल से बाहर निकलने वाले रास्ते पर लगने वाली जाम की समस्या का जल्द समाधान होगा। शनिवार को रेलवे के दिल्ली मंडल के डीआरएम पुष्पेश आर त्रिपाठी ने आरपीएफ समेत कई विभागों के अधिकारियों के साथ टर्मिनल परिसर का निरीक्षण किया और समस्या का समाधान निकालने के लिए चर्चा की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेहड़ी वालों ने सड़क पर कब्जा कर रखा

    निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जाम लगने की तीन वजहें नजर आईं। उन्होंने पाया कि चौधरी चरण सिंह गाजीपुर-अप्सरा बॉर्डर रोड की तरफ रेलवे टर्मिनल परिसर के निकास मार्ग के बाहर अतिक्रमण है। वहां खाने-पीने की रेहड़ी वालों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है।

    ऑटो और टैक्सी चालक भी वहीं खड़े रहते हैं। दूसरी समस्या यह देखी गई कि रेलवे परिसर से निकलने वाले वाहनों और बस अड्डे से निकलने वाली बसों के लिए एक ही लेन है। इस वजह से वाहनों के निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं बचता। तीसरी वजह जो सामने आई, वह यह कि बस निकास मार्ग से आगे जाते ही रुक जाती है, जिससे सड़क रुकने पर जाम लग जाता है।

    रेलवे अधिकारियों ने बताया कि निरीक्षण में सामने आए तथ्यों के आधार पर नगर निगम के साथ समन्वय कर अतिक्रमण हटाया जाएगा। बस अड्डे का संचालन करने वाली संस्था दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीआईडीसी) से वार्ता कर बसों के निकलने के लिए अलग लेन बनाने की मांग की जाएगी।

    प्लेटफॉर्म आठ से ट्रेनों का संचालन होगा शुरू

    साथ ही बस अड्डे को रेलवे परिसर के निकास मार्ग से बाहर समाप्त करने या स्थानांतरित करने पर भी बातचीत होगी। इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने टर्मिनल परिसर का दौरा भी किया। टर्मिनल के प्लेटफार्म आठ से ट्रेनों का संचालन शुरू करने पर भी विचार चल रहा है। यात्री सुविधाओं पर भी चर्चा हुई।

    यह भी पढ़ें: सरोजिनी नगर मार्केट में खरीदारी करने आईं दो युवती गिरफ्तार, पर्स से निकले 100 रुपये के 33 नकली नोट