Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के सरकारी स्कूल में लगी टंकी में पानी को चेक करने गए गार्ड की डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 10:16 PM (IST)

    दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में पानी की टंकी चेक करने गए स्कूल के गार्ड धर्मेंद्र की टंकी में गिरने से मौत हो गई। वह पानी भरने के बाद टंकी का निरीक्षण कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है। धर्मेंद्र शास्त्री नगर के निवासी थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

    Hero Image
    स्कूल में पानी को चेक करने गए गार्ड की टंकी में डूबने से मौत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। इंद्रलोक इलाके में राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में पानी की टंकी चेक करने के गए स्कूल के गार्ड अचानक टंकी में गिर गए। जिन्हें निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान धर्मेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, धर्मेन्द्र परिवार के साथ शास्त्री नगर इलाके में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। वह स्कूल में गार्ड की नौकरी करते थे। शुक्रवार को वह मोटर से पानी भरने के बाद टंकी को चेक करने गए थे कि पानी टंकी भर गई है या नही। इसी बीच वह टंकी में गिर गए।

    जानकारी मिलते ही गार्ड को तुरंत बाहर निकाला

    जानकारी मिलते ही उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया और अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के पेट्रोल पंप पर बढ़ाई जाएगी गैर-ईंधन सेवाएं, हमसफर पॉलिसी के तहत सरकार करेगी मदद