दिल्ली के पेट्रोल पंप पर बढ़ाई जाएगी गैर-ईंधन सेवाएं, हमसफर पॉलिसी के तहत सरकार करेगी मदद
पेट्रोल-डीजल पंपों पर गैर-ईंधन सेवाओं को बढ़ावा दिया जाएगा और वेस्ट टू एनर्जी की दिशा में काम होगा। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हमसफर पॉलिसी के तहत सहयोग का आश्वासन दिया। हरदीप सिंह पुरी ने ऊर्जा परिवर्तन में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया हरित पहल और डिजिटल भुगतान पर जोर दिया। ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अब अब पेट्रोल-डीजल पंप पर बढ़ाई जाएगी गैर-ईंधन सेवाएं (नॉन फ्यूल रेवेन्यू)। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप पर वेस्ट टू एनर्जी की दिशा में भी नियोजित काम किया जाएगा। शुक्रवार को यह बात ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (एआइपीडीए) के शिखर सम्मेलन में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में तय की गई। सम्मेलन में देश भर से आए 800 पेट्रोल-डीजल पंप डीलर्स ने भाग लिया।
इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने केंद्र सरकार की पेट्रोल-डीजल पंप डीलर्स के लिए बनी हमसफर पालिसी के तहत सभी आवश्यक सुविधा व सहयोग करने का वादा किया। भारत सरकार की हमसफर पालिसी भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की विशेष पहल है, जो पेट्रोल-डीजल पंप डीलरशिप के संचालन को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए शुरू की गई है।
ऊर्जा परिवर्तन में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया
यह पॉलिसी मुख्य रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में पेट्रोल पंप स्थापित करने को प्रोत्साहित करती है, ताकि ईंधन की उपलब्धता बढ़े और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलें। वहीं, बृहस्पतिवार को सम्मेलन में पहुंचे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल पंप डीलर्स से भारत के ऊर्जा परिवर्तन में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया।
उन्होंने पेट्रोल-डीजल पंप डीलर्स से हरित पहल, डिजिटल तत्परता और व्यवसाय मॉडल अपनाने पर जोर देते हुए डीलर कमीशन और परिचालन लागत की चिंताओं पर मार्जिन संशोधन और माल ढुलाई जैसे कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने डीलर्स से गैर-ईंधन सेवाओं (नान फ्यूल रेवेन्यू ), ईवी चार्जिंग और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया।
ग्राहक सुविधा को और बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा
इस मौके पर एआइपीडीए अजय बसंल ने कहाकि पेट्रोल पंपों पर ग्राहक संतुष्टि के साथ-साथ ग्राहक सुविधा को और बेहतर तरीके से विकसित किया जाएगा। साथ ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पेट्रोल पंप और डीलर्स को लेकर ग्राहकों की जो भ्रांतियां हैं, उन्हें दूर करने की दिशा में भी तेजी के साथ काम किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।