Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबन चौक पर 90 दिन के लिए ट्रैफिक डायवर्ट, वैकल्पिक मार्गों से जाना होगा रोहिणी, जनकपुरी और मंगोलपुरी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 09:23 PM (IST)

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मधुबन चौक पर 90 दिनों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की घोषणा की है। डीएमआरसी पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन को मधुबन चौक से जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज बना रहा है जिस कारण यह बदलाव किया गया है। रोहिणी जनकपुरी और मंगोलपुरी जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। उनसे गैर-पीक आवर्स में यात्रा करने की अपील की गई है।

    Hero Image
    डीएमआरसी फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Traffic Police ने मधुबन चौक पर अगले 90 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है।

    यह बदलाव दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) द्वारा पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन से प्रस्तावित मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण किया जा रहा है।

    एडवाइजरी के मुताबिक, रोहिणी, जनकपुरी और मंगोलपुरी की ओर जाने वाले यात्रियों को पर्याप्त समय लेकर सफर शुरू करने और संभव हो तो प्रभावित मार्ग से बचने की सलाह दी गई है।

    एडवाइजरी में ट्रैफिक पुलिस ने वजीरपुर से ब्रिटानिया होते हुए पंजाबी बाग और वहां से पीरागढ़ी चौक की ओर मुड़ने का वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

    वहीं रोहिणी से साईं बाबा चौक, फिर एम 2 के रोहिणी की ओर दाहिने मुड़ने, आउटर रिंग रोड से पुलिस स्टेशन रानी बाग के पास यू-टर्न लेकर पीरागढ़ी चौक पहुंचने की सलाह दी है।

    ट्रैफिक पुलिस ने अपने एडवाइजरी में लोगों से गैर-पीक आवर्स में यात्रा करने, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने और डायवर्जन साइनबोर्ड के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

    यह भी पढ़ें- अब दिल्ली पुलिस को मिलेगा ये अधिकार, अमित शाह के आदेश के बाद उपराज्यपाल ने लिया बड़ा फैसला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें