Delhi News: दिल्ली में चोरों के हौंसले बुलंद! पुलिस बूथ से महज कुछ कदमों की दूरी से उखाड़ ले गए एटीएम
Delhi Crime News गोविंदपुरी इलाके में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस बूथ से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम को चोर उखाड़ ले गए। घटना के समय एटीएम में 3.71 लाख रुपये थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। गोविंदपुरी क्षेत्र में अपराधियों की बढ़ती सक्रियता एक बार फिर पुलिस के लिए परेशानी बन गई है। अपराध पर नकेल लगाने के लिए शुरू जनसंपर्क अभियान के अगले ही दिन चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया, वो भी पुलिस की नाक के नीचे।
बाबा अग्रसेन मार्ग पर आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के सामने पुलिस बूथ से महज 100 मीटर की दूरी से चोर एटीएम उखाड़ ले गए। चोर क्रेटा कार से आए, एटीएम उखाड़कर कार में रखा और भाग गए। वारदात के समय एटीएम में 3.71 लाख रुपये थे।
सिपाही किरनपाल सिंह की चाकू गोदकर हत्या
इसी क्षेत्र में तीन महीने पहले बदमाशों ने गश्त पर निकले सिपाही किरनपाल सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त रवि कुमार ने बताया कि गोविंदपुरी थाने को सुबह 05:50 बजे पीसीआर कॉल मिली।
फोन करने वाले ने आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज के सामने कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम चोरी होने की सूचना दी थी। घटना तड़के चार से 4:30 बजे के बीच हुई है। पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, चार संदिग्ध क्रेटा कार से आए और एटीएम को उखाड़कर बाहर लाए और कार में रखकर भाग गए।
एक सप्ताह पहले ही खत्म हो गई थी सर्विस
गोविंदपुरी में जिस कोटक महिंद्रा बैंक कियोस्क से एटीएम की चोरी हुई है, उसकी सर्विस 21 मार्च को ही खत्म हो गई थी। पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक मियाद खत्म होने के बाद बैंक वालों ने कोई एक्सटेंशन नहीं लिया और न ही एटीएम को हटाया था।
घटना में हरियाणा के मेवात या राजस्थान के भरतपुर गिरोह का हाथ होने की आशंका है। विगत 15 मार्च को कालकाजी थाने में जनसुनवाई के दौरान पुलिस उपायुक्त (क्राइम) सतीश कुमार के सामने भी लोगों ने गोविंदपुरी क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक गतिविधियों की शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें: Delhi News: ढाई लाख रुपये लेते हवलदार और सिपाही अरेस्ट, दिल्ली के थाने में CBI का छापा
आरडब्ल्यूए पदाधिकारी जितेंद्र राठौर ने एटीएम बूथ पर गार्डों की ड्यूटी न लगाए जाने का मुद्दा उठाया था। 22 मार्च को गोविंदपुरी थाने की टीम ने इसी पुलिस बूथ के पास जनसुनवाई की थी। अपराध पर लगाम लगाने में जनसहयोग के लिए पुलिस ने 26 मार्च को जनसंपर्क भी किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।