Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: ढाई लाख रुपये लेते हवलदार और सिपाही अरेस्ट, दिल्ली के थाने में CBI का छापा

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 11:09 PM (IST)

    CBI Raid in Sagarpur Thana सीबीआई ने सागरपुर थाने के एक हवलदार और सिपाही को 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह थाने में सीबीआई की दूसरी कार्रवाई है। कुछ महीने पहले भी इसी थाने में एक पुलिसकर्मी को शिकायतकर्ता और उसके रिश्तेदारों को गिरफ्तार न करने के एवज में एक लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

    Hero Image
    Delhi Police: सागरपुर थाने में सीबीआई का छापा, हवलदार व सिपाही गिरफ्तार। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi News: दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दो तीन साल से आए दिन किसी न किसी थाने में सीबीआइ के छापे पड़ रहे हैं। ताजा मामले में सीबीआइ ने एक महिला शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रिश्वत लेने के आरोप में सागरपुर थाने के हवलदार और सिपाही को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस थाने में सीबीआई की यह दूसरी कार्रवाई है। कुछ माह पहले भी इसी थाने में छापा मार सीबीआइ ने एक पुलिसकर्मी को शिकायतकर्ता और उसके रिश्तेदारों को गिरफ्तार न करने के एवज में एक लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

    तीन लाख रुपये में मामला रफा-दफा करने की हुई थी डील

    सीबीआई के मुताबिक 26 मार्च को एक महिला ने शिकायत कर आरोप लगाया गया था कि सागरपुर थाने के पुलिस कुछ अधिकारी एनडीपीएस के मामले में उसे न फंसाने के लिए उससे पांच लाख देने के लिए दबाव बना रहे हैं। बातचीत के बाद उसकी तीन लाख रुपये में मामला रफा दफा करने की डील हुई।

    जांच के बाद सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रुपये रिश्वत लेते हवलदार सांवरमल और सिपाही शुभम गिल को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले एक कुख्यात ड्रग्स तस्कर की बहन एनडीपीएस मामले में जेल से जमानत पर बाहर आइ थी।

    रोहिणी साइबर थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को भी दबोचा 

    उसके बाद आराेपित पुलिसकर्मियों ने उससे यह कहकर पैसे की मांग की थी कि वह दोबारा से स्वतंत्र रूप से काम कर सकती है। उसे एनडीपीएस मामले में नहीं फंसाया जाएगा।

    ज्ञात रहे कुछ समय पहले वसंत विहार सर्कल में दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। फरवरी में 2.5 लाख रुपये की मांग करने के आरोप में रोहिणी साइबर थाने में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया था।

    सनलाइट कॉलोनी थाने में तैनात एक एएसआई को एक शिकायत पर कार्रवाई न करने के बदले में रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जामिया नगर थाने एक पुलिसकर्मी को एक मामले में गिरफ्तारी न करने के एवज में रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जनवरी में भी एक ट्रैफिक कर्मी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।

    यह भी पढ़ें: Amazon और Flipkart के गोदामों में BIS की छापेमारी, 76 लाख का सामान जब्त

    comedy show banner
    comedy show banner