करीब तीन महीने बाद लापता नाबालिग को क्राइम ब्रांच ने ढ़ूंढ़ा, पुलिस पूछताछ ने सबको चौंकाया
Delhi Crime दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समयपुर बादली थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को दिल्ली के छावनी क्षेत्र से बरामद किया है। 30 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच में पता चला कि पीड़िता अनपढ़ है और उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह एक लड़के के संपर्क में आई और उसके बाद वे एक-दूसरे से बात करते रहे।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने समयपुर बादली थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को दिल्ली के छावनी क्षेत्र से बरामद किया है। बीते वर्ष 30 अक्टूबर को समयपुर बादली पुलिस थाने में नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
क्राइम ब्रांच के उपायुक्त विक्रम सिंह के मुताबिक, टीम ने पीड़िता के माता-पिता और पीड़िता के दोस्तों से मुलाकात की। कई मोबाइल नंबरों की सीडीआर का विश्लेषण किया गया। तकनीकी निगरानी के आधार पर पीड़िता को दिल्ली छावनी क्षेत्र से बरामद किया गया। मामले की जांच से पता चला कि पीड़िता अनपढ़ है।
पीड़ित लड़की को समयपुर बादली के जांच अधिकारी को सौंपा
उसके पिता की मृत्यु सात वर्ष पूर्व हो चुकी है और उसकी मां नौकरानी का काम करती है। पीड़िता एक लड़के के संपर्क में आई और उसके बाद वे एक-दूसरे से बात करते रहे।
28 अक्टूबर को वह अपनी मां को बताए बिना ही उसे छोड़कर चली गई। मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए पीड़ित लड़की को पुलिस थाना समयपुर बादली के जांच अधिकारी को सौंप दिया गया।
मेरठ रोड पर बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
वहीं पर दूसरे मामले में मेरठ रोड पर आज सुबह बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन पर गुलधर के पास हुई।
पुलिस के मुताबिक निवाड़ी के ग्यासपुर निवासी मोनू (36 वर्ष) सुबह पल्सर बाइक पर गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। गुलधर के पास मोनू की बाइक में पीछे से तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी।
हादसे के बाद आरोपित बस चालक मौके से फरार हो गया। युवक को घायल अवस्था में संजय नगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक बस चालक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।