Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जाओ उन्हें खुश करो...', फैकल्टी छात्राओं पर बनाती थी दबाव; पीड़ितों ने खोली चैतन्यानंद की करतूतें

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 02:36 PM (IST)

    दिल्ली के वसंतकुंज में एक आश्रम में 17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि फैकल्टी और आश्रम की महिलाएं जाओ उन्हें खुश करो... जैसे दबाव बनाती थीं और चैतन्यानंद की डिमांड पूरी करने के लिए कहती थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर स्वामी चैतन्यानंद की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    आरोपित स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती और आश्रम से बरामद कार। फोटो सौजन्य- जागरण

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के वसंतकुंज थाना क्षेत्र स्थित एक आश्रम में चल रहे इंस्टीट्यूट में 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले में नए तथ्य सामने आ रहे हैं। मामले में फरार आरोपित स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को दी गई शिकायत में चैतन्यानंद का काला चिट्ठा खोल कर रख दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जांच के दौरान 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें से 17 छात्राओं ने बताया कि फैकल्टी और आश्रम में कार्यरत महिलाएं उन पर चैतन्यानंद की डिमांड पूरी करने का दबाव बनाती थी। वह छात्राओं को रुपये और अच्छे नंबर का लालच देकर आरोपित को खुश करने के लिए कहती थी।

    वाट्सएप पर भेजता था गंदे मैसेज

    साथ ही पीड़ितों ने आरोपी पर अभद्र भाषा, अश्लील वाट्सएप मैसेज और गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है। मामला खुलने के बाद आश्रम ने चैतन्यानंद की गंदी हरकतों के कारण उन पर एक्शन लेते हुए उन्हें निदेशक पद से हटा दिया है और पुलिस ने उन्हें देश से भागने से रोकने के लिए लुक-आउट नोटिस जारी किया है।

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला चैतन्यानंद सरस्वती 12 साल से आश्रम में रह रहा था। वह आश्रम के संचालक और केयरटेकर दोनों की भूमिका संभालता था। मामला खुलते ही आश्रम ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती से किनारा कर लिया है।

    चैतन्यानंद सरस्वती पर पहले भी लगे हैं ऐसे आरोप

    उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब चैतन्यानंद सरस्वती पर गंभीर आपराधिक आरोप लगे हैं। इससे पहले वर्ष 2009 में डिफेंस कॉलोनी में धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था और वर्ष 2016 में वसंत कुंज में एक महिला ने उनके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी।

    स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की गाड़ी से 10 नंबर प्लेट मिली है और आश्रम से यूएन नंबर प्लेट लगी एक कार बरामद की गई है। 

    यह भी पढ़ें- बाबा चैतन्यानंद की लग्जरी कार का बड़ा राज... नीले नंबर की प्लेट में क्या-क्या छिपा? छात्राओं से गंदी हरकत का आरोप

    यह भी पढ़ें- स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, आश्रम से UN नंबर प्लेट लगी कार बरामद