Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss के घर से कम नहीं था छात्राओं का हॉस्टल, चैतन्यानंद के मोबाइल फोन पर था लाइव फीड का एक्सेस

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 05:31 PM (IST)

    दिल्ली के वसंतकुंज में एक निजी मैनेजमेंट कॉलेज में 17 लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती फरार हैं। जांच में पता चला कि चैतन्यानंद अपने मोबाइल से हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरों की फीड को कंट्रोल करता था। उसने DVR सिस्टम से छेड़छाड़ कर सबूत मिटाए। छात्राओं पर दबाव बनाने के लिए हॉस्टल में हर जगह कैमरे लगाए गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    चैतन्यानंद ने अपने मोबाइल फोन से हॉस्टल की सीसीटीवी फीड करता था कंट्रोल।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के वसंतकुत में एक निजी मैनेजमेंट कॉलेज में 17 लड़कियों के यौन उत्पीड़न का आरोपी स्वघोषित संत स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती फरार चल रहा हैं। इस मामले की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने ला दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच से पता चला है कि हॉस्टल 'बिग बॉस' के घर से कम नहीं था। जहां रहने वाली हर महिला हर वक्त सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहती थी। चौंकाने वाली बात ये है कि इन सभी सीसीटीवी कैमरों की फीड का एक्सेस चैतन्यानंद के स्मार्टफोन पर था।

    पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि चैतन्यानंद ने हॉस्टल में भय का माहौल बनाकर रखा था। हॉस्टल में रह रहीं छात्राओं की 24 घंटे निगरानी उन पर मानसिक दबाव बनाने का एक तरीका थी।

    पुलिस की जांच में अब तक हुए खुलासे

    सीसीटीवी फीड का मोबाइल फोन पर एक्सेस

    जांच एजेंसियों के अनुसार, स्वामी के स्मार्टफोन पर हॉस्टल के सभी सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड  देखने का अधिकार था। इसका मतलब था कि वह छात्राओं की हर गतिविधि पर नजर रख सकता था।

    DVR सिस्टम में छेड़छाड़ मिटाए सुबूत 

    जांच में यह भी पता चला कि स्वामी ने हॉस्टल के DVR सिस्टम में छेड़छाड़ की थी। कई सीसीटीवी फुटेज, जो उसके संदिग्ध या आपत्तिजनक कार्यों को दिखा सकती थीं, मिटा दी गईं या बदल दी गईं।

    सुरक्षा के बहाने हर जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

    जांच में यह सामने आया कि कैमरों को केवल लॉबी, प्रवेश द्वार और बाथरूम के पास इस उद्देश्य से लगाया गया था कि छात्राओं को यह अहसास रहे कि वे हर वक्त निगरानी में हैं।

    इसका असर यह हुआ कि हाॅस्टल में रह रहीं छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करती थीं और किसी को सूचित करने से भी डरती थीं।

    दस्तावेजी बाधाएं और धमकियां

    स्वामी ने कुछ छात्राओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र रोकने की धमकी भी दी, जिससे वे कॉलेज छोड़ने या शिकायत करने का कदम नहीं उठा पाती थीं।

    छात्राओं ने यह भी बताया कि कॉलेज स्टाफ पर स्वामी का दबाव था और अगर कोई विरोध करता तो नामांकन रद करने की चेतावनी दी जाती थी।

    वैधता के दावे और अन्य संदिग्ध गतिविधियां

    स्वामी के दावों की जांच अभी जारी है। जैसे कि एमबीए या पीएचडी की डिग्री के यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो से किए जाने के दावे की जांच की जा रही है। पुलिस ने स्वामी की वोल्वो कार भी जब्त की, जिसमें कथित तौर पर फर्जी यूएन नंबर प्लेट लगी थी।

    चैतन्यानंद पर छात्राओं ने लगाए ये आरोप

    17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद पर यौन उत्पीड़न, अश्लील संदेश भेजने और जबरन शारीरिक संपर्क बनाने की की शिकायतें दर्ज कराई हैं।

    छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्वामी ने उन्हें धमकाया कि यदि उन्होंने उसकी बात नहीं मानी तो उन्हें निलंबन या निष्कासन का सामना करना पड़ेगा, और माता-पिता को हस्तक्षेप करने से रोका गया।

    कानूनी कार्रवाई और वर्तमान स्थिति

    • दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 5 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
    • स्वामी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।
    • एफआईआर के बाद उसने बैंक से 50 लाख से अधिक की रकम निकाली, जिसे पुलिस ट्रेस कर रही है।
    • अदालत ने धाेखाधड़ी के एक अन्य मामले में उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

    यह भी पढ़ें: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती मामले में नया खुलासा, FIR के बाद भी बैंकों से निकाले लाखों रुपये