Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sukesh Chandrashekhar Case: पिंकी ईरानी को मिली जमानत, HC ने कहा- आपराधिक इतिहास के बारे में रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं

    By Vineet TripathiEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 09:02 PM (IST)

    Sukesh Chandrashekhar 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी को दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दे दी। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने कहा कि इरानी के आपराधिक इतिहास के बारे में रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है। अदालत ने नोट किया कि 52 वर्षीय इरानी नवंबर 2022 से न्यायिक हिरासत में हैं।

    Hero Image
    जमानत देने से इनकार करने के निचली अदालत के निर्णय को इरानी ने दी थी चुनौती

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Sukesh Chandrashekhar: 200 करोड़ रुपये की जबरन वसूली मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर की करीबी सहयोगी पिंकी ईरानी को दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दे दी। न्यायमूर्ति दिनेश कुमार शर्मा की पीठ ने कहा कि ईरानी के आपराधिक इतिहास के बारे में रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने नोट किया कि 52 वर्षीय ईरानी नवंबर 2022 से न्यायिक हिरासत में हैं। पीठ ने कहा कि यह अदालत मानती है कि मकोका की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मुकदमे के दौरान आरोपों का परीक्षण किया जाना आवश्यक है। यह भी जांच का विषय है कि क्या ईरानी द्वारा प्राप्त धन अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए था।

    अदालत ने रखी ये शर्त

    अदालत ने निर्देश दिया कि ईरानी किसी भी परिस्थिति में संबंधित अदालत की पूर्व अनुमति के बिना भारत नहीं छोड़ेंगी। पांच लाख रुपये के निजी मुचलके व इतनी ही राशि के दो जमानती पर जमानत देते हुए अदालत ने निर्देश दिया कि ईरानी मामले से परिचित किसी भी व्यक्ति को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई प्रलोभन, धमकी देने की कोशिश नहीं करेंगी।

    मुंबई निवासी ईरानी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 30 नवंबर 2022 को गिरफ्तारी किया था और इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं।

    यह भी पढ़ें- नवरात्रि में Jacqueline Fernandez के लिए व्रत रखेगा सुकेश चंद्रशेखर, जेल से सामने आया महाठग का नया लव लेटर

    ईओडब्ल्यू ने निचली अदालत के समक्ष दायर अपने पूरक आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि ईरानी ने चंद्रशेखर को बॉलीवुड अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज से मिलवाया और सुकेश द्वारा की गई 200 करोड़ रुपये की ठगी को ठिकाने लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

    आरोपपत्र में आरोप लगाया गया कि ईरानी, चंद्रशेखर को एक बिजनेस टाइकून के रूप में पेश करती थी और कुछ बॉलीवुड हस्तियों के साथ उनकी मुलाकातें कराने में सहायक रही थी।

    यह भी पढ़ें- 'बेबी, मैं तुम्हारे लिए 9 दिन का फास्ट रखूंगा...', करवा चौथ से पहले सुकेश ने जेल से फिर लिखा जैकलीन को लेटर

    रिपोर्ट इनपुट- विनीत त्रिपाठी