Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद से शरीर का दहिना हिस्सा नहीं कर रहा था काम... कनपटी में गोली मारकर की आत्महत्या

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 07:04 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के मोहन गार्डन में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शुरुआती जांच में पता चला कि वह 2021 में सड़क हादसे के बाद से अवसाद में था और बीमारी से परेशान था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक को हथियार किसने मुहैया कराया।

    Hero Image
    लंबे समय से बीमार युवक ने कनपटी में गोली मार की आत्महत्या।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मोहन गार्डन थाना क्षेत्र में एक युवक ने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिस युवक ने खुद को गोली मारी, उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

    शुरुआती जांच में पता चला कि 2021 में सड़क हादसा होने के बाद से वह अवसाद में था और अपनी बीमारी को लेकर काफी परेशान था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 अगस्त की देर रात मोहन गार्डन थाना पुलिस को आकाश अस्पताल से एक युवक को गोली लगने के बाद भर्ती कराए जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई। जहां पता चला कि घायल युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।

    जांच में पता चला कि युवक के सिर में गोली लगी है। उसे उसकी मां और दोस्त घायल अवस्था में अस्पताल लेकर आए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भिजवा दिया।

    पुलिस ने उसकी मां से पूछताछ की। उसकी मां ने बताया कि उनके बेटे ने खुद ही अपने सिर में गोली मारकर खुदकुशी की है। उन्होंने बताया कि 2021 में सड़क हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इलाज के बावजूद उसके शरीर का दाहिना हिस्सा काम नहीं कर रहा था।

    अपनी बीमारी को लेकर वह काफी परेशान था। जांच में पुलिस को पता चला कि युवक ज्यादातर समय घर में ही रहता था और कोई काम नहीं करता था। मकान में रहने वाले किराएदारों से होने वाली आमदनी से उसके परिवार गुजारा होता था।

    इधर, पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। कमरे में खून बिखरा हुआ था। मेज पर एक पिस्टल रखा हुआ था, जबकि पास ही तीन कारतूस पड़े थे। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।

    टीम ने मौके पर छानबीन करने के बाद वहां से साक्ष्य हासिल किया। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि अमित को घटना में इस्तेमाल हथियार किसने मुहैया करवाया था।

    यह भी पढ़ें- Delhi Metro यार्ड में 'सेंध' : स्पेनिश नागरिकों ने बनाई आपत्तिजनक पेंटिंग, जारी होगा लुकआउट नोटिस