Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्या संविधान से ऊपर है AAP', पेश क्यों नहीं की CAG रिपोर्ट; पार्टी पर जमकर बरसे सुधांशु त्रिवेदी

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 01:44 PM (IST)

    बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर सीएजी रिपोर्ट पेश नहीं करने का आरोप लगाया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि क्या आप संविधान से ऊपर हैं? इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है। अब इस मुद्दे पर बीजेपी नेताओं ने आप को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है।

    Hero Image
    बीजेपी नेता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कैग रिपोर्ट विधानसभा में पेश नहीं करने पर दिल्ली हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी से चुनावी सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी की परेशानी बढ़ गई है। चुनाव प्रचार के बीच आप को घेरने के लिए भाजपा को एक और मुद्दा मिल गया है। भाजपा नेताओं ने देरी भी नहीं की। तुरंत आप पर जुबानी हमला बोल दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, स्वघोषित कट्टर ईमानदार नेता अपनी सरकार के आय-व्यय का ब्यौरा वाली कैग रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने की आवश्यकता नहीं समझते हैं। दिल्ली हाई कोर्ट ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सख्त टिप्पणी की है। इससे स्पष्ट है कि दिल्ली में आर्थिक और राजनीतिक के साथ ही संवैधानिक आपदा भी शुरू हो गई है।

    प्रेसवार्ता में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, दिल्ली में अस्थायी मुख्यमंत्री और वास्तविक मुख्यमंत्री के बीच द्वंद्व है। मुख्यमंत्री आतिशी की जगह सारे निर्णय अरविंद केजरीवाल लेते हैं। कांग्रेस के साथ गठबंधन करने से आप में भी वायरस आ गया है। कांग्रेस के शासन में प्रधानमंत्री की जगह कोई और निर्णय लेता था। 

    पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक बार कहा था कि 100 जवाबों से बेहतर है मेरी एक खामोशी। केजरीवाल इसे उल्टे अंदाज में कह रहे हैं 100 जवाबों से अच्छा है, मेरा ये बवाल। इससे वह आर्थिक घोटाले से बचने का प्रयास करते हैं। वह अपने आप को संविधान से ऊपर समझ रहे हैं। 

    दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, हाई कोर्ट की टिप्पणी के बाद केजरीवाल के संरक्षण में चल रही आतिशी सरकार को अब सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं बचा है। आठ फरवरी को भाजपा की सरकार बनने पर कैग की सभी रिपोर्टों को विधानसभा में रखा जाएगा। 

    विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, अदालत के आदेश के बावजूद केजरीवाल ने कैग रिपोर्ट पेश करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र नहीं बुलाने दिया। आर्थिक प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्रदूषण आदि का ब्यौरा कैग रिपोर्ट में है। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा, हाई कोर्ट ने केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी की बेईमानी को उजागर कर दिया है। नैतिक और कानूनी रूप से आतिशी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

    भाजपा बेबुनियाद कहानियां गढ़ रही 

    आप सीएजी रिपोर्ट के संबंध में आप ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि दिल्ली सरकार ने सीएजी रिपोर्ट दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा के अगले सत्र में पेश करने के लिए भेज दी गई है। इसके अलावा हमारी कोई भूमिका नहीं है। 

    यह भी पढ़ें- बगावत का डर: इन 21 सीटों पर बढ़ी BJP-AAP की टेंशन, क्या है चुनावी समीकरण; रिपोर्ट से समझिए सबकुछ

    आप ने कहा कि भाजपा अपने मुख्यालय में फर्जी सीएजी रिपोर्ट तैयार कर रही है, जनता को गुमराह करने के लिए बेबुनियाद कहानियां गढ़ रही है। कहा कि दिल्ली की जनता के लिए कुछ नहीं करने के कारण भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है और वह बेतहाशा फर्जी रिपोर्ट और मतदाता सूची में धोखाधड़ी का सहारा ले रही है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: चुनाव से पहले भाजपा के अंदर बढ़ी बेचैनी, बगावत की राह पर कई नेता