Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोहब्बत में भूला वर्दी की मर्यादा, थाने में करोड़ों की हेराफेरी कर पुलिस अफसर की पत्नी को ले उड़ा दारोगा

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 08:39 AM (IST)

    दिल्ली पुलिस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां साइबर थाने में तैनात एक एसआई करोड़ों रुपये की हेराफेरी कर जीटीबी एन्क्लेव थाने में तैनात एक महिला एसआई को लेकर फरार हो गया है। दोनों को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में कई बैंक खातों में लेन-देन की जानकारी मिली है और जांच जारी है।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस का एसआई महिला एसआई को ले उड़ा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। प्यार मोहब्बत की कहानियां फिल्मों का फेवरेट सब्जेक्ट हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस में भी कुछ प्यार के परवाने हैं, जो अपनी मोहब्बत को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। भले ही वो जुर्म की राह क्यों न हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पूर्वी जिले के साइबर थाने में तैनात एक एसआई करोड़ों की हेराफेरी कर जीटीबी एन्क्लेव थाने में तैनात महिला एसआई को ले उड़ा। पुलिस को इन्हें ढूंढते हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं, मगर यह दोनों हाथ नहीं आ रहे हैं।

    दोनों को निलंबित कर दिया गया

    वहीं, दोनों एसआई को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच भी की जा रही है। इनकी तलाश में पुलिस राजस्थान, उत्तराखंड व बागपत में छापेमारी कर रही है।

    बागपत का रहने वाला है अंकुर मलिक

    बागपत निवासी अंकुर मलिक वर्ष 2012 सिपाही के पद पर दिल्ली पुलिस में तैनात हुआ था। 2021 में एसआई बन गया। मार्च 2024 से वह उत्तर पूर्वी जिले के साइबर सेल थाने में तैनात है। परिवार में पत्नी व एक बच्चा है। पत्नी लकवा का शिकार है।

    सूत्रों ने बताया की ट्रेनिंग के दौरान अंकुर की मुलाकात बागपत की रहने वाली पुलिस कर्मी से हुई थी। अंकुर विवेक विहार थाना क्षेत्र में किराए के घर में रह रहा था।

    जेल के सहायक अधीक्षक से हुई महिला एसआई की शादी

    महिला एसआई जीटीबी एन्क्लेव थाने में तैनात है। दिसंबर 2024 में उसकी शादी मंडोली जेल के सहायक अधीक्षक से हुई थी। बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी। अंकुर मलिक ने 17 मार्च को सात दिन का मेडिकल अवकाश लिया।

    इसके बाद 24 मार्च को उसे थाने में हाजिर होना था। वह थाने नहीं आया तो सहकर्मियों ने कॉल किया तो फोन बंद आया। उसे थाने से गैरहाजिर कर दिया। परिजनों ने 27 मार्च को विवेक विहार थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

    साइबर ठगी के मामले में जांच कर रहा था एसआई

    एसआई जिन साइबर ठगी के मामलों की जांच कर रहा था, उनका हिसाब-किताब खंगाला गया। उसमें गड़बड़ियां सामने आईं। पता चला तीन बैंक खाते में ठगी की रकम आई थी, एसआई ने खाते फ्रीज करवाए थे। एसआई ने कोर्ट से अनुमति लेकर उन फ्रीज खातों से करीब 50 लाख रुपये तीन अन्य बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए है। इसमें से एक बैंक खाता शादाब नाम के युवक का है।

    दोनों की तलाश में जुटी पुलिस

    अंकुर मलिक के खिलाफ साइबर थाने में ही धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए। पता चला एसआई की करीबी दोस्त जो कि जीटीबी एन्क्लेव थाने में तैनात है, वह भी लापता है। उसकी गुमशुदगी भी जीटीबी एन्क्लेव थाने में दर्ज है। उसका फोन भी बंद है। पुलिस को पता चला है कि महिला एसआई के सैलरी अकाउंट में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है।

    यह भी पढ़ें- सावधान! दिल्ली में 14 रुपये के नाम पर दो लाख का चूना, साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका

    आशंका है कि दोनों एसआई ने मिलकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है। इस मामले में जिला पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में अवैध धंधे का भंड़ाफोड़, ACB की टीम ने 46 को धर दबोचा