Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा ने शादी से किया इन्कार, आरोपी ने सोशल साइट पर डाल दी अश्लील फोटो

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 07:36 PM (IST)

    रिश्ता टूटने से गुस्साए आरोपी ने फर्जी तरीके से छात्रा की अश्लील फोटो फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दी और शादी के लिए दबाव बनाने लगा।

    छात्रा ने शादी से किया इन्कार, आरोपी ने सोशल साइट पर डाल दी अश्लील फोटो

    गाजियाबाद [जेएनएन]। पानीपत के एक युवक ने खुद के तलाकशुदा होने की बात छुपाकर विजयनगर की रहने वाली एमकॉम की छात्रा से सगाई कर ली। जब छात्रा के परिजनों को युवक की हकीकत पता चली तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्ता टूटने से गुस्साए आरोपी ने फर्जी तरीके से छात्रा की अश्लील फोटो फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दी और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। आरोपी छात्रा पर तेजाब फेंकने की भी कई बार धमकी दे चुका था। परिजनों ने दिसंबर में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया।

    मंगलवार को एसपी सिटी सलमानताज पाटिल व सीओ सिटी प्रथम राजेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पानीपत के हरिसिंह कॉलोनी नूरबाला का रहने वाला हरविंदर सिंह है। उन्होंने बताया कि आरोपी 12वीं पास है जबकि युवती एमकॉम की पढ़ाई कर रही है। दोनों के परिजनों ने जनवरी 2016 में दोनों का रिश्ता पक्का कर दिया था और सगाई की रस्म भी पूरी हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: बहन से हुई लड़ाई तो भाई ने मां को बता दी कमरे वाली बात

    युवक व छात्रा की आपस में मिलने लगे। इस दौरान हरविंदर ने छात्रा के साथ कुछ फोटो भी लिए। हरविंदर पहले से तलाकशुदा था, यह जानकारी उसके परिजनों ने छात्रा के परिजनों से छिपाई। जब युवती के परिजनों को जानकारी हुई तो उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। हरविंदर छात्रा पर शादी करने का दबाव बनाने लगा, छात्रा के मना करने पर उसने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली और फर्जी रूप से छात्रा के कुछ अश्लील फोटो बनाकर फेसबुक समेत अन्य सोशल साइट पर डालने लगा।

    आरोपी ने छात्रा पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी। इस संबंध में जब छात्रा ने परिजनों को बताया तो उन्होंने दिसंबर में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई बार दबिशें दीं लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने सोमवार को हरविंदर को उसके पानीपत स्थित उसके घर से दबोच लिया।

    यह भी पढ़ें: बच्ची को आइसक्रीम का लालच देकर झाड़ियों में ले गया अंकल, लोगों ने पुलिस को दी खबर

    परीक्षा छोड़ने की तैयारी में थी छात्रा

    थाना प्रभारी नीरज सिंह ने बताया आरोपी की धमकी से छात्रा इस कदर डर गई कि उसने एमकॉम की परीक्षा छोड़ने का मन बना लिया। करीब दस दिन पहले परिजनों ने विजयनगर पुलिस से मुलाकात भी की। थाना प्रभारी ने परीक्षा तक छात्रा के साथ दो पुलिसकर्मी तैनात करने का प्रस्ताव भी रखा लेकिन परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद उसकी तलाश में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व साइबर सेल की टीम को लगाया गया तब वह पकड़ में आया।

    शातिर दिमाग का है हरविंदर 

    पुलिस के मुताबिक हरविंदर कहने को तो बारहवीं पास है लेकिन वह शातिर दिमाग का है। उसे इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की पूरी जानकारी है, इसके चलते वह पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था। वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पुलिस को उसकी लोकेशन लुधियाना की मिली। इसके चलते पुलिस ने कई बार लुधियाना में दबिश दी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। वह दो दिन से ज्यादा एक स्थान पर नहीं रह रहा था।

    यह भी पढ़ें: दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी लहराएगा तिरंगा, कंचनजंघा फतह के लिए निकलेंगे अर्जुन