बच्ची को आइसक्रीम का लालच देकर झाड़ियों में ले गया अंकल, लोगों ने पुलिस को दी खबर
आरोपी मासूम को आइसक्रीम दिलवाने के बहाने से पास के पार्क में ले गया। वहां झाड़ियों में ले जाकर उसका यौन शोषण करने लगा।
नई दिल्ली [जेएनएन]। गांधीनगर इलाके में दस वर्षीय मासूम का यौन शोषण करते हुए लोगों ने आरोपी को रंगे हाथो दबोच लिया। आरोपी खुशी राम (25) मासूम के पड़ोस में रहता है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इससे पहले भी तीन-चार बार मासूम का यौन शोषण कर चुका है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक पीड़िता परिवार के साथ गांधीनगर इलाके में रहती है। पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है। जबकि मां मानसिक रूप से कमजोर है। पीड़िता पास के सरकारी स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ती है। खुशी राम पड़ोस में रहता है। वह रेलवे के एक ठेकेदार के पास काम करता है।
यह भी पढ़ें: बहन से हुई लड़ाई तो भाई ने मां को बता दी कमरे वाली बात
गत शुक्रवार शाम को वह मासूम को आइसक्रीम दिलवाने के बहाने से पास के पार्क में ले गया। वहां झाड़ियों में ले जाकर उसका यौन शोषण करने लगा। कुछ लोगों ने नजर पड़ी तो उन्होंने गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी।
पुलिसकर्मियों ने मौके से खुशी राम को दबोच लिया। पीड़िता को तुरंत मेडिकल सहायता के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अविवाहित है। इससे पहले भी वह पीड़िता को चॉकलेट दिलाने के बहाने पार्क में ले जाकर यौन शोषण कर चुका है। पुलिस ने अपहरण, यौन शोषण और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: पति के घर से निकलते ही बीवी करती थी ये गंदा काम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।