Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Airport: एयरोब्रिज पर घंटों फंसे SpiceJet के यात्रियों का वीडियो वायरल, DGCA ने जारी किया नोटिस

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 11:13 PM (IST)

    इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के बेंगलुरू जाने वाले विमान (एसजी 8133) में विलंब के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। परेशान करने वाली सबसे बड़ी बात यह हुई कि विलंब का पता यात्रियों को तब चला जब बोर्डिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी।

    Hero Image
    एयरोब्रिज पर घंटों फंसे SpiceJet के यात्रियों का वीडियो वायरल (Credit- soumilvlogs)।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के बेंगलुरू जाने वाले विमान (एसजी 8133) में विलंब के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। परेशान करने वाली सबसे बड़ी बात यह हुई कि विलंब का पता यात्रियों को तब चला, जब बोर्डिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्री काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस जारी कर मामले में रिपोर्ट मांगी है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि नियामक इस घटना को देख रहा है और एयरलाइन से एक रिपोर्ट मांगी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Soumil Agarwal | Travel (@soumilvlogs)

    घंटों इंतजार करना पड़ा

    यात्रियों का आरोप है कि उन्हें एयरोब्रिज पर घंटों इंतजार करना पड़ा। उधर स्पाइसजेट का कहना है कि मौसम की गड़बड़ी के कारण उड़ान में विलंब हुई। विलंब के दौरान ही विमान के कर्मियों के डयूटी की पाली खत्म हो गई थी। इसके बाद नए सिरे से क्रू का प्रबंध किया गया।

    ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली से पुणे जा रहे विमान में बम की सूचना निकली फर्जी, फ्लाइट में मचा था हड़कंप

    कुछ यात्री मांग रहे थे पानी

    मंगलवार की इस घटना को लेकर विमान के कुछ यात्रियों ने इंटनेट मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यात्रियों के एक बड़े समूह को एयरोब्रिज पर प्रतीक्षा करते हुए दिखाया गया है। फुटेज में उनमें से कुछ को पानी मांगते हुए सुना जा सकता है।

    स्पाइसजेट का कहना है कि विमान के दरवाजे और एयरोब्रिज मार्ग के पास निचले तल पर यात्रियों को पानी उपलब्ध कराया गया था। स्पाइसजेट ने इस पूरे प्रकरण पर कहा कि विलंब का कारण मौसम में आई गड़बड़ी थी, साथ ही विलंब के कारण क्रू के सदस्यों की पाली समाप्त हो चुकी थी। ऐसे में क्रू की व्यवस्था नई सिरे से करनी पड़ी, जिसके कारण उड़ान में देरी हुई।