Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: दिल्ली से पुणे जा रहे विमान में बम की सूचना निकली फर्जी, फ्लाइट में मचा था हड़कंप

    Delhi Pune Flight Bomb Threat दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पर विमान में बम की सूचना फर्जी निकली है। दिल्ली से पुणे जा रहे विमान में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं थी।

    By Gautam Kumar MishraEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 12 Jan 2023 10:01 PM (IST)
    Hero Image
    IGI एयरपोर्ट पर दिल्ली से पुणे जा रहे विमान में बम की सूचना (सांकेतिक तस्वीर)।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया था। जांच के बाद पता चला है कि सूचना फर्जी थी। बम की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं थी। गुरुवार शाम को करीब 07:07 बजे एओसीस (AOCC) ने (SOCC) को दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट SG 8938 में बम की सूचना दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि फोन कर दिल्ली से पुणे जा रही फ्लाइट में बम होने के बारे में जानकारी दी गई है। यह सूचना तब मिली जब फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट से पुणे के लिए उड़ान भरने वाली थी। इसके बाद तुरंत सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया गया था। एयरपोर्ट पर फ्लाइट की चेकिंग भी की गई।

    मॉस्को-गोवा की फ्लाइट में भी मिली थी बम की सूचना

    बता दें कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में भी सोमवार शाम को बम की सूचना मिली थी। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि गोवा जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान को सोमवार शाम को गुजरात के जामनगर की ओर मोड़ दिया गया था और गोवा एटीसी को बम की धमकी मिलने के बाद चालक दल को जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए मंजूरी मिली थी। मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मास्को-गोवा चार्टर्ड उड़ान पर यात्रियों की सघन तलाशी ली। मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में कुछ संदिग्ध नहीं मिलने के बाद फ्लाइट जामनगर से गोवा के लिए रवाना हुई।

    26 दिसंबर को विमान में बम होने की मिली थी झूठी सूचना

    जैसलमेर से दिल्ली आया विमान करीब तीन बजे के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा। इस दौरान एक यात्री ने पाया कि विमान की सीट पर लिखा है कि इसमें बम है। यह सूचना क्रू के सदस्यों के माध्यम से सभी एजेंसियों से तत्काल साझा किया गया। विमान को तुरंत टैक्सी-वे में खड़ा किया गया, लेकिन तलाशी अभियान में यह सूचना झूठी निकली।

    ये भी पढ़ें- Moscow-Goa Flight: संदिग्ध नहीं मिलने के बाद फ्लाइट जामनगर से गोवा के लिए रवाना, 6 घंटे तक चल था तलाशी अभियान