तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक कमरे के अंदर से आ रही थी बदबू, केयर टेकर ने पुलिस को बुलाया तो पता चला...
दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। कमरे से बदबू आने पर घटना का पता चला। मृतक आर चंद्रशेखर चेन्नई का निवासी था और किराए पर रहता था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन युवक नशे का आदी बताया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। नेब सराय थानाक्षेत्र के तुगलकाबाद एक्सटेंशन में एक साॅफ्टवेयर इंजीनियर ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे के अंदर से शव की बदबू आने पर घटना का पता चला। पुलिस को उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक नशे का आदी था।
अंदर से लॉक था कमरा
पुलिस को बुधवार शाम करीब पांच बजे सूचना मिली थी कि तुगलकाबाद एक्सटेंशन स्थित एक बिल्डिंग के कमरे से बदबू आ रही है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर का एक कमरा अंदर से लाॅक था। पुलिस ने आवाज लगाई तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। पुलिस ने कमरे की खिड़की तोड़ी तो अंदर पंखे से बंधी रस्सी से एक युवक का शव लटका था।
यह भी पढ़ें- Delhi News: रिटायर्ड शिक्षक ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, कई दिन से तनाव में थे अभिजीत
चेन्नई का रहने वाला था युवक
मृतक की पहचान 40 वर्षीय आर चंद्रशेखर के रूप में हुई। वह मूलरूप से चेन्नई का रहने वाला था। वह 2022 से किराए पर अकेले रह रहा था। पुलिस ने बताया कि युवक शराब व गांजे का नशा करता था। पुलिस को कमरे के अंदर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
सात जुलाई से घर में खुद को कर रखा था बंद
बताया जा रहा है कि वह सात जुलाई से कमरे से बाहर नहीं आया था। पुलिस ने युवक को बेरोजगार बताया है। बिल्डिंग मालिक का कहना है कि वह गुरुग्राम की एक कंपनी में साॅफ्टवेयर इंजीनियर था। वह करीब 10 दिन पहले अस्पताल से भी डिस्चार्ज होकर आया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।