Delhi News: रिटायर्ड शिक्षक ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, कई दिन से तनाव में थे अभिजीत
दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने तनाव में आकर तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। 69 वर्षीय अभिजीत गुप्ता जो सीआर पार्क में अपनी बहन के साथ रहते थे सुबह छह बजे अपने घर की खिड़की से कूद गए। पुलिस के अनुसार वे कुछ समय से अवसाद में थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में सेवानिवृत्त शिक्षक ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया गया कि वे तनाव में चल रहे थे।
कालकाजी थाना क्षेत्र में बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षक ने तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान 69 वर्षीय अभिजीत गुप्ता निवासी पॉकेट-40, सीआर पार्क के रूप में हुई है। अभिजीत सेवानिवृत्त शिक्षक थे और सीआर पार्क में बहन के साथ रहते थे।
पुलिस के मुताबिक, सुबह छह बजे उन्होंने घर की तीसरी मंजिल की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, वे पिछले कुछ समय से अवसाद में थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।