Delhi Encounter: मुठभेड़ में चली ताबड़तोड़ गोलियां, पैर में गोली लगने से वांटेड घायल; गिरफ्तार
दिल्ली के बाहरी उत्तरी पश्चिमी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जहांगीरपुरी के शाह आलम रोड पर एटीएस टीम और एक वांछित अपराधी के बीच यह मुठभेड़ हुई जिसमें नितिन उर्फ चोर नामक बदमाश घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में एटीएस के एएसआई विनोद ने भी बदमाश पर गोली चलाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हथियार बरामद किए हैं।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में उत्तरी पश्चिमी जिला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। बताया गया कि जहांगीरपुरी के शाह आलम रोड पर एटीएस की टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ गई। मुठभेड़ में 307 के मुकदमे में वांटेड नितिन उर्फ चोर को पैर में गोली लगी।
एटीएस इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी और सब इंस्पेक्टर रवि की टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान कॉन्स्टेबल डोली के बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी।
वहीं, जवाबी कार्रवाई में एटीएस के एएसआई विनोद ने भी बदमाश पर दो राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली बदमाश को लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।