Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आफताब-श्रद्धा की दो साल पुरानी कहानी, दोस्त से कहा- 'चिंता न करो, प्यार भरे रिश्तों में ऐसा होता है'

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 08:08 PM (IST)

    Delhi Shraddha Murder Case दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब ने दो साल पहले भी श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी।

    Hero Image
    आफताब ने पहले भी की थी श्रद्धा की जान लेने की कोशिश।

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने दो साल पहले भी श्रद्धा की हत्या की कोशिश की थी। तब भी मामला पुलिस तक पहुंचा था। उस वक्त श्रद्धा, आफताब से अलग होने की सोचने लगी थी। हालांकि, शातिर आफताब ने भावनात्मक रूप से श्रद्धा को ब्लैकमेल कर मना लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में रहने वाले श्रद्धा के दोस्त राहुल राय ने दिल्ली पुलिस को पूछताछ में बताया कि 2020 में आफताब ने श्रद्धा को बुरी तरह से पीटा था। श्रद्धा के चेहरे और शरीर पर काफी चोट आई थी। तब श्रद्धा ने अपने दोस्तों से मदद मांगी थी। राहुल के अनुसार, श्रद्धा की मदद के लिए उन लोगों ने पुलिस स्टेशन जाकर आफताब के खिलाफ शिकायत भी दी थी। उस वक्त भी श्रद्धा ने मुंबई पुलिस को बताया था कि आफताब उसे अक्सर मारता-पीटता है।

    श्रद्धा का दोस्त

    श्रद्धा ने पुलिस को खुद ही कार्रवाई करने से रोका

    श्रद्धा की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा भी दिया था। पुलिस ने कहा था कि वह आफताब को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी। इस पर श्रद्धा पीछे हट गई। उसने पुलिस से कहा कि रिलेशनशिप में ऐसा होता रहता है। अगले दिन पुलिस ने श्रद्धा को थाने बुलाया था। तब श्रद्धा ने आशंका जताई थी कि आफताब किसी दिन उसकी हत्या कर देगा। उसने पुलिस को ये भी बताया कि दो साल पहले आफताब ने उसकी हत्या की कोशिश की थी और वह अक्सर उसे मारता-पीटता रहता है।

    ये भी पढ़ें- Fact Check: श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला मुस्लिम है, न कि पारसी

    श्रद्धा को घर में बंद रखता था आफताब

    इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में श्रद्धा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि आफताब उसे घर में बंद रखता है। तब भी आफताब के कई अफेयर थे। वह कई अलग-अलग लड़कियों से बात करता था। उसने पुलिस को ये भी बताया था कि आफताब ड्रग्स का आदी है। वह ड्रग्स तस्करी के रैकेट से भी जुड़ा हुआ है।

    ये भी पढ़ें- Shraddha Murder: महरौली के बाद गुरुग्राम के जंगल में पहुंची दिल्ली पुलिस, DLF मार्केट से आफताब ने खरीदी थी आरी

    'चिंता न करो, प्यार भरे रिश्तों में ऐसा होता है'

    राहुल राय के अनुसार, जब उन लोगों ने इस शिकायत के कुछ समय बाद श्रद्धा से संपर्क किया और हालचाल जानना चाहा, तब श्रद्धा का रिएक्शन एकदम बदल चुका था। श्रद्धा ने उनसे कहा कि वह उसकी चिंता न करें। प्यार भरे रिश्तों में इस तरह की चीजें होती रहती हैं। राहुल के अनुसार, इसके बाद उन लोगों का श्रद्धा से कभी संपर्क नहीं हुआ।

    ये भी पढ़ें- Shraddha को दो साल पहले अस्पताल लेकर आया था आफताब, कंधे-पीठ में था असहनीय दर्द; मुंबई के डॉक्टर का खुलासा

    ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: पहली बार कब दिखी थी श्रद्धा? हमेशा बंद रहता दरवाजा, पड़ोसियों ने खोले कई राज