Shraddha Murder: महरौली के बाद गुरुग्राम के जंगल में पहुंची दिल्ली पुलिस, DLF मार्केट से आफताब ने खरीदी थी आरी
Shraddha Murder Case दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपित आफताब अमीन पूनावाला (aftab amin poonawalla) ने कबूल किया है कि उसने हत्या के बाद श्रद्धा के शरीर के शव के टुकड़े करने के लिए आरी गुरुग्राम से खरीदी थी।

नई दिल्ली/गुरुग्राम, जागरण टीम। मुंबई की युवती श्रद्धा वालकर हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। सबूतों की तलाश की कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस हत्यारोपित आफताब अमीन पूनावाला को लेकर गुरुग्राम के जंगल में पहुंची। यहां पर आरी की तलाश की गई, जिससे आफताब ने 18 मई 2022 को श्रद्धा की हत्या के बाद 35 टुकड़े किए थे और एक-एक कर दिल्ली के महरौली के जंगल में फेंके थे।
डीएलएफ मार्केट से ली थी आरी
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपित आफताब ने खुलासा किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शरीर के टुकड़े करने के लिए आरी गुरुग्राम की डीएलएफ मार्केट से खरीदी थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच के सिलसिले में शुक्रवार सुबह गुरुग्राम पंहुची। आफताब ने पुलिस को बताया है कि महरौली से गुरुग्राम जाने वाले मार्ग पर स्थित किसी दुकान से उसने आरी खरीदी थी, लेकिन उस दुकान की पहचान नहीं कर पाया।
दिल्ली पुलिस करेगी चैट रिट्रीव
उधर, दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्याकांड की तकनीकी जांच की भी तैयारी में है। इसके लिए आफताब, श्रद्धा और इनके दोस्तों की चैट्स को रिट्रीव करने में दिल्ली पुलिस जुटी है। कत्ल के दिनों के दौरान की चैट रिट्रीव की जा रही है।
गांजा पीने का आदी था आफताब
इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने अलग अलग मैसेजिंग ऐप्स को लिखकर चैट की डिटेल्स की जानकारी मांगी है। उधर, दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आफताब ने बताया कि वह गांजे का आदी है।
ये भी पढ़ें- Fact Check: श्रद्धा मर्डर केस का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला मुस्लिम है, न कि पारसी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 18 मई को हत्या से पहले आफताब घर के बाहर गया, फिर गांजे से भरी सिगरेट पी और वापिस आया। इसके बाद श्रद्धा से झगड़े के दौरान उसे अचानक तेज गुस्सा आया और गांजे के नशे में उसने श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसने सांस लेना बंद कर दिया। 18 मई को रात 9 से 10 बजे के बीच गला दबाकर श्रद्धा की हत्या की और रात भर बाडी के पास रहकर गांजे से भरी सिगरेट आफताब पीता रहा।
#ShraddhaMurder: महरौली के बाद आफ़ताब को लेकर गुरुग्राम के जंगल में पहुंची दिल्ली पुलिस, श्रद्धा के शिव के टुकड़े करने के लिए DLF मार्केट से आफताब ने खरीदी थी आरी
पढ़ें पूरी खबर -https://t.co/lHl3tQV0po pic.twitter.com/OWdKDfSHtm
— Amit Singh (@Join_AmitSingh) November 18, 2022
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।