दिल्ली में तेज बारिश के चलते सफदरजंग में गिरी स्कूल की दीवार, मलबे में सात गाड़ियां दबने से क्षतिग्रस्त
सफदरजंग एन्क्लेव में ग्रीन फील्ड स्कूल की दीवार गिरने से सात वाहन दब गए। भारी बारिश के कारण यह हादसा हुआ जिसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। प्रभावित वाहनों में योगेश अग्रवाल की हुंडई आई-20 भी शामिल है जिसकी हाल ही में मरम्मत हुई थी। स्कूल प्रशासन ने संबंधित विभाग को सूचित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तेज वर्षा के बीच शनिवार सुबह सफदरजंग एन्क्लेव स्थित ए-वन ब्लाॅक में स्कूल की दीवार गिरने से एक साथ सात वाहन दब गए।
हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ए-वन ब्लाॅक में आगे की ओर ग्रीन फील्ड स्कूल की बाउंड्रीवाॅल है। इसके किनारे काॅलोनी निवासी अपनी कार पार्क करते हैं।
सुबह हो रही वर्षा में अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ीं। मलबे में सात वाहन दब गए। इनमें से एक योगेश अग्रवाल की हुंडई आई-20 भी थी।
2021 माॅडल की इस कार की एक सप्ताह पहले ही उन्होंने डेंटिंग कराई थी। उन्होंने बताया कि सुबह वर्षा के चलते कार हटा नहीं पाया।
कार की मरम्मत के लिए उन्होंने कंपनी में क्लेम कर दिया है। वहीं, स्कूल प्रशासन की ओर से भी संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Weather: क्या दिल्ली-NCR में जारी रहेगा भारी बारिश का सिलसिला? मौसम विभाग ने दिया लेटेस्ट अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।