Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद बढ़ाई गई दिल्ली की सुरक्षा, पुलिस को 'मॉक ड्रिल' करने का मिला टास्क

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 05 May 2025 11:05 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय के मॉक ड्रिल निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई। डीसीपी को तैयारियों की योजना बनाने को कहा गया। दिन-रात गश्त तेज की गई सीमाओं पर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए। डीसीपी व्यक्तिगत रूप से व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और एसीपी एसएचओ के साथ बैठकें कर रहे हैं।

    Hero Image
    गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा।

    पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच गृह मंत्रालय के मॉक ड्रिल के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी डीसीपी को तैयारियों के लिए विस्तृत योजना तैयार करने को कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) ने राष्ट्रीय राजधानी में गश्त को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं।

    दिल्ली में बढ़ गई दिन और रात की गश्त

    एक सूत्र ने बताया, "हमने शहर में दिन और रात की गश्त बढ़ा दी है। हमने हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया है। शहर में सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है। डीसीपी अपने जिलों में व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। वे सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) और स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) के साथ बैठकें कर रहे हैं।"

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और देशभर में बढ़ते खतरे के मद्देनजर पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए हैं।

    अधिकारी एसीपी और एसएचओ के साथ समन्वय कर रहे

    एक अन्य अधिकारी ने कहा, "सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र स्तर पर तैनाती की निगरानी कर रहे हैं। वे संबंधित एसीपी और एसएचओ के साथ समन्वय कर रहे हैं और पुलिस स्टेशन स्तर पर संसाधनों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनकी निरंतर जमीनी मौजूदगी परिचालन दक्षता को बढ़ाती है और कर्मचारियों के साथ-साथ जनता की चिंताओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करती है।"

    इन इलाकों में तेज की गई गश्ती

    उन्होंने कहा कि चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के लिए शाम और रात के समय पैदल गश्ती को काफी हद तक बढ़ा दिया गया है। विशेष गश्ती इकाइयों को प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए तैनात किया गया है, जिसमें कॉनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान शामिल हैं।

    यह भी पढे़ं- Pahalgam Attack : हमले में घायल तमिलनाडू के ENT सर्जन आईसीयू से लाए गए बाहर, स्वास्थ्य में सुधार