गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद बढ़ाई गई दिल्ली की सुरक्षा, पुलिस को 'मॉक ड्रिल' करने का मिला टास्क
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच गृह मंत्रालय के मॉक ड्रिल निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई। डीसीपी को तैयारियों की योजना बनाने को कहा गया। दिन-रात गश्त तेज की गई सीमाओं पर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए। डीसीपी व्यक्तिगत रूप से व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं और एसीपी एसएचओ के साथ बैठकें कर रहे हैं।

पीटीआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच गृह मंत्रालय के मॉक ड्रिल के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी डीसीपी को तैयारियों के लिए विस्तृत योजना तैयार करने को कहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) ने राष्ट्रीय राजधानी में गश्त को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं।
दिल्ली में बढ़ गई दिन और रात की गश्त
एक सूत्र ने बताया, "हमने शहर में दिन और रात की गश्त बढ़ा दी है। हमने हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया है। शहर में सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है। डीसीपी अपने जिलों में व्यवस्थाओं की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। वे सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) और स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) के साथ बैठकें कर रहे हैं।"
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और देशभर में बढ़ते खतरे के मद्देनजर पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए हैं।
अधिकारी एसीपी और एसएचओ के साथ समन्वय कर रहे
एक अन्य अधिकारी ने कहा, "सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र स्तर पर तैनाती की निगरानी कर रहे हैं। वे संबंधित एसीपी और एसएचओ के साथ समन्वय कर रहे हैं और पुलिस स्टेशन स्तर पर संसाधनों का इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीमों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनकी निरंतर जमीनी मौजूदगी परिचालन दक्षता को बढ़ाती है और कर्मचारियों के साथ-साथ जनता की चिंताओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करती है।"
इन इलाकों में तेज की गई गश्ती
उन्होंने कहा कि चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के लिए शाम और रात के समय पैदल गश्ती को काफी हद तक बढ़ा दिया गया है। विशेष गश्ती इकाइयों को प्रमुख क्षेत्रों को कवर करने के लिए तैनात किया गया है, जिसमें कॉनॉट प्लेस, इंडिया गेट, जनपथ, यशवंत पैलेस, गोल मार्केट और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।