Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Attack : हमले में घायल तमिलनाडु के ENT सर्जन आईसीयू से लाए गए बाहर, स्वास्थ्य में सुधार

    Updated: Mon, 05 May 2025 10:36 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले में घायल सर्जन डॉ. ए परमेश्वरन अब आईसीयू से बाहर आ गए हैं। उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली लाकर एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनकी गर्दन पेट और हाथ में गोलियां लगी थीं। अब उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

    Hero Image
    आईसीयू से बाहर आए पहलगाम आतंकी हमले में घायल हुए तमिलनाडु के रहने वाले सर्जन

    राज्य ब्यूरो, जागरण, नई दिल्ली: Pahalgam आतंकी हमले में गोली लगने से घायल हुए तमिलनाडु के रहने वाले ENT सर्जन डा. ए परमेश्वरन के स्वास्थ्य में अब सुधार है। अब वह AIIMS ट्राॅमा सेंटर के ICU से बाहर आ गए हैं। इसके बाद उन्हें ट्राॅमा सेंटर के वार्ड में भर्ती किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स ट्रामा सेंटर के विशेषज्ञ डाॅक्टर व नर्सिंग कर्मचारी उनके स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे हैं। एम्स के एक वरिष्ठ डाॅक्टर ने बताया कि अब उन्हें दलिया व खिचड़ी भी दी जा रही है और वह खाना खा पा रहे हैं।

    बता दें कि डाॅ. ए परमेश्वरन को गोली लगने के बाद उन्हें अनंतनाग के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया था। बताया जा रहा है कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया था, तब पल्स व ब्लड प्रेशर गिर चुका था। गर्दन, पेट व दाएं हाथ में गोली लगी थी। गर्दन में लगी गोली आर पार हो गई थी।

    अनंतनाग में ही सर्जरी कर पेट से गोली निकाली गई थी। दाएं हाथ का नस और हड्डी प्रभावित हुई है। 24 अप्रैल को एयर एम्बुलेंस से उन्हें दिल्ली लाकर एम्स ट्राॅमा सेंटर के ICU में भर्ती कराया गया था और उन्हें जीवन रक्षक उपकरण वेंटिलेटर का सपोर्ट भी दिया गया था।

    संक्रमण से बचाव के लिए एंटीबायोटिक दवाएं भी चल रही थीं। स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया गया है और उन्हें तीन-चार दिन पहले ICU से वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान से 10 गुना बड़ी भारत की इकोनॉमी, 8 गुना अधिक रक्षा बजट; एक्‍सपर्ट बोले- ...10 बार सोचेगा PAK