Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year Security: कंझावला जैसी घटना रोकने के लिए दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था मुस्तैद, NCR में भी पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 10:54 PM (IST)

    नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्सेस जगह-जगह तैनात की गई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस में फ्लैग मार्च भी किया। कंझावला रोड पर चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। एनसीआर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

    Hero Image
    कंझावला जैसी घटना रोकने के लिए दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था मुस्तैद।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्सेस जगह-जगह तैनात की गई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस में फ्लैग मार्च भी किया। कंझावला रोड पर चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है। इसी रोड पर पिछले साल अंजलि को कार से घसीटकर आरोपी ले गए थे, जिसमें उसकी मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली जिले के एडिशनल डीसीपी रविकांत कुमार ने कहा- कनॉट प्लेस के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फोर्स को स्थिति से निपटने के बारे में जानकारी दी गई है। किसी अनहोनी से बचने के लिए इनर और आउटर सर्कल में फोर्स तैनात की गई है। इन जगहों पर वाहनों की जांच की जा रही है और हम एल्कोमीटर का भी उपयोग कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें- Happy New Year: नए साल के स्वागत को पर्यटकों से पटे पहाड़, रहने को नहीं मिल रहे कमरे; लाखों लोग पहुंचे हिमाचल-उत्तराखंड

    नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू

    एनसीआर में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू की गई है। रेस्तरां के साथ ही धार्मिक स्थलों मंदिरों, गुरुद्वारों और चर्च आदि स्थलों पर नववर्ष के हिसाब से तैयारी की गई। लोगों के आने से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त वालंटियर भी नियुक्त किए गए। नए साल का जश्न इस वर्ष इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 31 दिसंबर को रविवार पड़ता है।

    गाजियाबाद में कई जगहों पर की गई चेकिंग

    गाजियाबाद में नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन, पुराना बस अड्डा, प्रमुख बाजार, माल और मल्टीप्लेक्स में पुलिस ने शाम को डाग स्क्वायड के साथ चेकिंग की। दिन में होटलों में चेकिंग की गई। रविवार को पुलिस ने दोपहर में अभियान की शुरुआत होटलों में चेकिंग के साथ की। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होटलों में चेकिंग की गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक देर रात तक पुलिस विभिन्न स्थानों पर मुस्तैद रही।

    गुरुग्राम में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा

    गुरुग्राम में 200 पब और बार में नए साल के जश्न पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, लेकिन जो भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाता हुआ पाया गया, उस पर दस हजार का जुर्माना लगाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही बताया था कि लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा। सेक्टर 29 लेजर वैली, लेजर वाली मार्केट, लेजर वैली पार्किंग एरिया, साइबर हब, किंगडम आफ ड्रीम्स के पास, उबर आफिस के पास, हुडा जिमखाना पार्किंग, मचान पार्किंग, हुड्डा ग्राउंड और टैक्सी पार्किंग सेक्टर 29 में अस्थायी पार्किंग होगी।

    ये भी पढ़ें- PHOTOS: नए साल के जश्न में डूबी दिल्ली, कड़ी सुरक्षा के बीच सड़कों पर दिखी भीड़; पब-रेस्तरां में भी जुटे लोग