Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy New Year: नए साल के स्वागत को पर्यटकों से पटे पहाड़, रहने को नहीं मिल रहे कमरे; लाखों लोग पहुंचे हिमाचल-उत्तराखंड

    Updated: Sun, 31 Dec 2023 09:12 PM (IST)

    नए साल के स्वागत में पहाड़ से लेकर जंगल तक पर्यटकों से पट गए हैं। उत्तराखंड के मसूरी धनोल्टी कौसानी औली लैंसडोन काणाताल अल्मोड़ा और रानीखेत में बड़ी संख्या में सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच चुके हैं। देर रात तक इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है। हालांकि नैनीताल में उम्मीद के मुताबिक पर्यटक नहीं पहुंचे हैं।

    Hero Image
    नए साल के स्वागत को पर्यटकों से पटे पहाड़, रहने को नहीं मिल रहे कमरे; लाखों लोग पहुंचे हिमाचल-उत्तराखंड

    जागरण टीम, नई दिल्ली। New Year 2024: नए साल के स्वागत में पहाड़ से लेकर जंगल तक पर्यटकों से पट गए हैं। उत्तराखंड के मसूरी, धनोल्टी, कौसानी, औली, लैंसडोन, काणाताल, अल्मोड़ा और रानीखेत में बड़ी संख्या में सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच चुके हैं। देर रात तक इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि नैनीताल में उम्मीद के मुताबिक पर्यटक नहीं पहुंचे हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के पर्यटनस्थलों में पिछले दो दिन में 3.75 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे। यह गिनती अभी बढ़ ही रही है।

    उत्तराखंड के सभी पर्यटक स्थल पैक

    उत्तराखंड के मसूरी, धनोल्टी, कौसानी, औली, लैंसडोन, काणाताल, अल्मोड़ा और रानीखेत में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा पर्यटक नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच चुके हैं। पिछले तीन दिन से सैलानियों का जश्न के लिए उत्तराखंड पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।

    प्रदेश के अधिकांश पर्यटक स्थल सैलानियों से पैक हैं। मसूरी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। हालांकि अभी वहां जाम जैसी कोई स्थिति नहीं है। नैनीताल में उम्मीद के मुताबिक पर्यटक नहीं पहुंचे। नैनीताल में शाम तक शहर के भीतर के करीब 1000 वाहन क्षमता वाले पार्किंग भी फुल नहीं हो सके।

    पुलिस का विशेष यातायात प्लान भी लागू नहीं हुआ। ऐसे में पर्यटक वाहनों को एंट्री प्वाइंट पर रोका नहीं गया है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि कुछ बड़े होटलों को छोड़ शेष होटलों का कारोबार मंदा रहा।

    दो दिन में हिमाचल पहुंचे 3.75 लाख पर्यटक

    पिछले दो दिन में नववर्ष मनाने के लिए हिमाचल में पर्यटनस्थलों में 3.75 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। कसौली, चायल, शिमला, कुफरी, नारकंडा में सभी जगह होटलों में कोई भी कमरा खाली नहीं था। होम स्टे में भी लोगों को ठहरने के लिए कमरे नहीं मिल रहे थे। अटल रोहतांग सुरंग के दूसरे छोर पर स्नो प्वाइंट में आज 30 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे।

    वर्ष के अंत में प्रदेश के देवी मंदिरों चिंतपूर्णी, नयनादेवी, ज्वालामुखी, बज्रेश्वरी देवी, बगलामुखी व चामुंडाजी में भी हजारों श्रद्धालुओं ने माथा टेका और नए साल में खुशहाली की कामना की। शिमला व मैक्लोडगंज के होटल पैक हैं जबकि कसौली और डलहौजी में 90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी।

    मनाली में क्रिसमस की तुलना में कम पर्यटक पहुंचे। यहां 75 प्रतिशत आक्यूपेंसी रही। मनाली में यातायात संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था, जबकि मैक्लोडगंज में जाम से बचने के लिए वनवे ट्रैफिक प्लान लागू किया गया था। शिमला शहर में प्रवेश से पहले शोघी और तारादेवी में 10 मिनट से लेकर 30 मिनट तक पर्यटक वाहन रोके जाते रहे।