PHOTOS: नए साल के जश्न में डूबी दिल्ली, कड़ी सुरक्षा के बीच सड़कों पर दिखी भीड़; पब-रेस्तरां में भी जुटे लोग
राजधानी दिल्ली में लोगों ने रविवार को नए साल पर जमकर जश्न मनाया। राजधानी की सड़कों पर इस दौरान खूब भीड़ देखी गई। पार्क होटल पब और पर्यटल स्थलों पर लोग खुशियां मनाते देखे गए। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवान जगह-जगह तैनात रहे। इंडिया गेट पर भारी संख्या में लोग खुशियां मनाने पहुंचे।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नववर्ष के स्वागत के लिए दिल्लीवासियों ने जमकर जश्न मनाया। राजधानी की सड़कों पर इस दौरान खूब भीड़ देखी गई। पार्क, होटल, पब और पर्यटल स्थलों पर लोग खुशियां मनाते देखे गए। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों के जवान जगह-जगह तैनात रहे। कई कपल कनॉट प्लेस पर जश्न मनाते देखे गए।

कनॉट प्लेस में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने के लिए जुटी लोगों की भीड़। सभी एक-दूसरे को बधाई देते देखे गए।

इंडिया गेट पर नव वर्ष के आगमन पर कुछ इस तरह मस्ती करके लोगों ने नए साल का स्वागत किया।

कनाट प्लेस में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक रेस्टोरेंट बार में लगी लोगों की भीड़। इस दौरान थोड़ी अव्यवस्था भी फैली।

इंडिया गेट सर्कल पर एनडीएमसी द्वारा फूलों से बनाकर नए वर्ष की शुभकामनाएं संदेश दिया गया। इसके आगे युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही।

कनॉट प्लेस में नव वर्ष के आगमन पर कुछ इस तरह मस्ती करके नए साल का स्वागत करते लोग।
.jpeg)
कनॉट प्लेस में लोगों ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर जमकर डांस किया और नए साल का जश्न मनाया।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर रोहिणी स्थित मॉल में बच्चों को लेकर घूमने निकले लोग। उनमें भी गजब का उत्साह देखा गया। बच्चों ने झूले झूलकर नया साल का जश्न मनाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।