Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अब भी मार्केट में यूज कर रहे प्लास्टिक तो हो जाएं खबरदार, पढ़ें नए SDM का आदेश

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 08:41 PM (IST)

    नवनियुक्त एसडीएम कमलेश कुमार ने अपना पदभार ग्रहण करते ही अपने तेवर दिखा दिए। उनका कहना है कि दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। कोई व्यक्ति या दुकानदार इसका इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।

    Hero Image
    प्रशासन की टीमें क्षेत्र में नजर बनाएं हुए हैं।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। विवेक विहार के नवनियुक्त एसडीएम कमलेश कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया है। उनका कहना है कि दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। कोई व्यक्ति या दुकानदार इसका इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। प्रशासन की टीमें क्षेत्र में नजर बनाएं हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन से जुड़ी आम लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मुलाकात कर समस्याएं रख सकते हैं। अगर क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या सामने आएगी तो वह अपने स्तर पर उसे दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांग पूरी करने के लिए लगाई गुहार

    वहीं, विश्वास नगर स्थित डा. हेडगेवार आरोग्य संस्थान आल स्टाफ यूनियन ने बृहस्पतिवार को बैठक का आयोजन किया। इसमें सरकार से लंबित मांगों को पूरी करने की गुहार लगाई गई। इस मौके पर विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। डा. हेडगेवार आरोग्य संस्थान आल स्टाफ यूनियन के सचिव अरविंद डोभाल ने बताया कि बैठक में दिल्ली राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति व दिल्ली सरकार के सभी सहायक कर्मचारियों की यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मांगों पर चर्चा की।

    यह है मांगें

    इन मांगों में नई पेंशन के बदले पुरानी पेंशन को लागू करने, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने, सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े पदों पर तुरंत भर्ती करने समेत कई अन्य शामिल हैं। डा. हेडगेवार आरोग्य संस्थान आल स्टाफ यूनियन के प्रधान विक्की कपूर ने बताया कि यदि ये मांगे जल्दी पूरी नहीं की गईं तो दिल्ली के स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन करेंगे। बैठक की अध्यक्षता जीबी पंत अस्पताल से आए दिल्ली राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी समिति के चेयरमैन जगदीश ने की। मंच संचालन कोषाध्यक्ष चमन लाल गौतम द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रधान दारा ¨सह और महासचिव रघुविंदर ¨सह, उप प्रधान कंचित माल, महासचिव प्रवीण कुमार, सह सचिव दिनेश कुमार व आयोजक सचिव कुलदीप कृष्ण वैद्य व जमील अहमद मौजूद रहे। 

    ये भी पढ़ें- Delhi Metro News: अब मेट्रो में नई दिल्ली से एयरपोर्ट जाने में लगेगा कम समय, DMRC ने उठाया ये कदम

    ये भी पढ़ें- Indian Railway News:दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे का बड़ा फैसला, अधिकारी फील्ड में जाकर ट्रैक की करेंगे निगरानी