Delhi Metro News: अब मेट्रो में नई दिल्ली से एयरपोर्ट जाने में लगेगा कम समय, DMRC ने उठाया ये कदम
Delhi DMRC News मेट्रो की गति डेढ़ गुना बढ़ जाएगा। इसलिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन मेट्रो स्टेशन पर यात्री महज 15 मिनट में पहुंच सकेंगे। इससे यात्रियों का समय बचेगा।

नई दिल्ली [रणविजय सिंह]। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की गति बढ़ाएगा। इसके लिए डीएमआरसी ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीद है कि करीब एक साल में इस कारिडोर पर औसतन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से मेट्रो रफ्तार भरने लगेगी। इससे मेट्रो की गति डेढ़ गुना बढ़ जाएगा। इसलिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन मेट्रो स्टेशन पर यात्री महज 15 मिनट में पहुंच सकेंगे। इससे यात्रियों का समय बचेगा।
नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 के बीच इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की लंबाई 22.7 किलोमीटर है। मौजूदा समय में इस पर छह मेट्रो स्टेशन हैं, जिसमें नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, एरोसिटी, एयरपोर्ट टर्मिनल-तीन व द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन शामिल है। इस कारिडोर पर मेट्रो की स्वीकृत गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे है। जबकि मौजूदा समय में औसतन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलती है। इसलिए नई दिल्ली से एयरपोर्ट टर्मिनल-तीन के बीच 19.4 किलोमीटर का सफर मेट्रो से तय करने में करीब 19 मिनट समय लगता है।
डीएमआरसी का कहना है कि इस मेट्रो कारिडोर का निर्माण हाई स्पीड मेट्रो के परिचालन के लिए किया गया है। इसलिए कारिडोर का डिजाइन भी उसके अनुरूप ही है। इसलिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो की स्वीकृत गति 135 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। तब औसतन 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मेट्रो चल सकेगी। डीएमआरसी का कहना है कि इस कारिडोर पर मेट्रो की गति चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले मेट्रो ट्रैक के टेंशन क्लैंप को बदलकर हाई फ्रिक्वेंसी का टेंशन क्लैंप लगाया जाएगा। ताकि ट्रैक पर तेज गति से मेट्रो का परिचालन हो सके।
टेंशन क्लैंप बदलने के बाद मेट्रो ट्रैक पर विभिन्न जगहों पर ऐसे उपकरण लगाए जाएंगे जिससे मेट्रो की गति की निगरानी हो सकी। इसके बाद शुरुआत में मेट्रो की गति बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। एक माह तक निगरानी के बाद मेट्रो की गति बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। इसके एक माह बाद मेट्रो की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी। छह माह तक इस पूरे प्रक्रिया का ट्रायल होगा।
इस ट्रायल व मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से स्वीकृति के बाद यात्रियों को 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से रफ्तार भरने वाली मेट्रो में सफर का मौका मिल सकेगा। इससे एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो में प्रतिदिन सफर करने वाले करीब 60 यात्रियों को फायदा होगा। अगले माह इस कारिडोर का विस्तार द्वारका सेक्टर 25 तक होना है। इसलिए इस कारिडोर की मेट्रो का रफ्तार बढ़ने से द्वारका और इसके आसपास के लोगों को भी फायदा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।