Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Accident: क्लस्टर बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला टीचर और उसके दो बेटे घायल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:48 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 में एक क्लस्टर बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिसमें महिला टीचर और उनके दो बच्चे घायल हो गए। बस का पहिया महिला के हाथ पर चढ़ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    कलस्टर बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, मां व दो बेटे घायल।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका सेक्टर 23 थाना क्षेत्र में क्लस्टर बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में निजी स्कूल की महिला टीचर और उनके दो बेटे घायल हो गए। पहिए के नीचे आने से महिला टीचर का हाथ कुचल गया। जबकि बेटों को मामूली चोट लगी। हादसे के बाद बस चालक घायल मां-बेटों को इंदिरा गांधी अस्पताल में छोड़कर चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां से महिला टीचर को सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। महिला टीचर के बयान पर पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है।

    पूनम सपरिवार शाहबाद मोहम्मदपुर में रहती हैं। वह निजी स्कूल में टीचर हैं। दर्ज प्राथमिकी में पूनम ने बताया कि 11 अगस्त को अपने नजफगढ़ स्थित मायके गई थी। जहां से वह स्कूटी लेकर घर जा रही थी। स्कूटी पर उनके दोनों बेटे सवार थे। दोपहर करीब 12.15 बजे वह शाहबाद मोहम्मदपुर जाने के लिए द्वारका अंडरपास के पास अपनी स्कूटी को टर्न कर रही थी।

    इसी दौरान एक क्लस्टर बस लापरवाही से चलाते हुए उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सभी स्कूटी समेत गिर गए। वह बस की ओर गिरी जबकि दोनों बेटा दाहिनी ओर गिरे। बस की ओर गिरने की वजह से बस का पहिया उसके हाथ के ऊपर से निकल गया। जिससे उसका हाथ पूरी तरह से कुचल गया।

    हादसा होने के बाद बस चालक तुरंत उनके पास आया और तीनों मां बेटों को लेकर इंदिरा गांधी अस्पताल पहुंचा। मामूली चोट होने के बाद बेटों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं उन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वहां एक क्षतिग्रस्त स्कूटी मिली। उसके बाद पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल पहुंचकर पीड़ित पूनम का बयान दर्ज किया। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश से DDA पार्क की दीवार गिरी, मलबे में दबने से सीढ़ियों पर बैठे दो मासूमों की दर्दनाक मौत