Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में बारिश से DDA पार्क की दीवार गिरी, मलबे में दबने से सीढ़ियों पर बैठे दो मासूमों की दर्दनाक मौत

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:11 PM (IST)

    दिल्ली के वसंत विहार में एक दुखद घटना में डीडीए पार्क की दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। बच्चे दीवार के पास सीढ़ियों पर बैठे थे। पुलिस ने मलबे से बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान सुमित और कन्हैया के रूप में हुई है जिनके माता-पिता मजदूर हैं और पास की झुग्गियों में रहते हैं।

    Hero Image
    वसंत विहार में गिरी डीडीए पार्क की दीवार। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। जैतपुर के हरिनगर गांव में वर्षा के दौरान दीवार गिरने से दो बच्चियों सहित सात लोगों की मौत के छह दिन बाद वसंत विहार में भी बृहस्पतिवार को फिर ऐसी ही घटना सामने आई।

    यहां डीडीए पार्क की दीवार गिरने से मलबे में दबकर दो मासूमों की मौत हो गई। दोनों बच्चे दीवार के साथ बनी सीढ़ियों पर बैठे थे। आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें मौके पर राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ अगस्त को वर्षा के दौरान जैतपुर के हरिनगर में समाधि स्थल की दीवार ढहने से दो बच्चियों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। यह सभी समाधि स्थल से लगे प्लाट में अवैध झुग्गियों में रह रहे थे।

    अब ऐसा ही मामला वसंत विहार में सामने आया है। यहां वर्षा के दौरान डीडीए के पार्क की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई।

    दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि वसंत विहार थाना पुलिस को शाम चार बजकर 44 मिनट पर सूचना मिली कि बसंत नगर, वसंत विहार, हनुमान मंदिर के पास डीडीए के एक पार्क की दीवार गिर गई है और उसके नीचे दो बच्चे दब गए हैं।

    सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को दीवार के मलबे के नीचे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की पहचान 10 वर्षीय सुमित और नौ वर्षीय कन्हैया के रूप में हुई।

    सुमित के माता-पिता बिहार के बेगूसराय और कन्हैया के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि दोनों एमसीडी पार्क के अंदर जाने के लिए बनी सीढ़ियों पर बैठे थे।

    इस दौरान पार्क की दीवार वर्षा व जलभराव के कारण गिर गई, जिसकी चपेट में आने से बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों के माता-पिता मजदूरी करते हैं और वसंत गांव में ही पार्क के पास झुग्गी बनाकर रहते हैं।

    पार्क के पास ही चाय की दुकान करने वाले राम कुमार ने बताया कि जब हादसा हुआ तो जोर की आवाज आई। उन्होंने दुकान पर बैठे एक साथी को पार्क में भेजा तो उसने दीवार गिरने और उसके नीचे बच्चों के दबे होने की बात बताई।

    इस पर उन्होंने पुलिस को फोन किया और वहां रहने वाले कामगारों को बुलाया। इस दौरान एक बच्चे का सिर दिखाई दे रहा था। उसे उन्होंने लोगों की मदद से निकाला।

    तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दूसरे बच्चे की तलाश शुरू की गई। थोड़ी देर में उसे भी मलबे के नीचे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    यह भी पढ़ें- 'मुझे मेरे पापा के पास ले चलो...उनसे एक बार बात करा दो', कालकाजी में पेड़ गिरने से पिता की मौत पर फूट-फूटकर रोई बेटी